पाकिस्तान में भी हैं हार्दिक पांड्या के दीवाने, तस्वीर देख फैन ने बयां किया ने अपना प्यार
पांड्या सिर्फ खेल में ही ऑलराउंडर नहीं हैं बल्कि उसके अलावा भी उनके व्यक्तित्व में तमाम चीजें ऐसी हैं जिस पर फैंस का ध्यान उनकी ओर जाता है। हाल ही में उनके प्रति अपना प्यार एक पाकिस्तानी फैन ने भी जाहिर कर डाला।

क्रिकेट से दूर रहकर भी टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आए दिन ही सुर्खियों में छाए रहते हैं। क्योंकि पांड्या सिर्फ खेल में ही ऑलराउंडर नहीं हैं बल्कि उसके अलावा भी उनके व्यक्तित्व में तमाम चीजें ऐसी हैं जिस पर फैंस का ध्यान उनकी ओर जाता है। जैसे कि उनका रॉकिंग स्टाइल और उनकी खास एक्सेसरीज जिसे वह सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं और फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। हाल ही में पांड्या ने फिर कुछ ऐसा किया कि लोग उन्हें पिच पर याद करने लगे। दिलचस्प ये है कि इस बार उनके लुक को देखकर एक पाकिस्तानी फैन ने भी उनके प्रति अपना प्यार जाहिर कर दिया। दरअसल, ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह रॉकस्टार लुक में नजर आ रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में पांड्या ने लिखा, ”अच्छी चीजें उन लोगों के साथ घटित होती हैं जो ऊधम मचाते हैं।”
फोटो पर मीरपुर से ताल्लुख रखने वाले पाकिस्तानी फैन ने कमेंट कर लिखा, पाकिस्तान से आपके लिए प्यार भेजता हूं। तमाम यूजर्स ने लिखा, भाई आप क्रिकेट पिच पर कब वापसी करोगे। तमाम यूजर्स लिख रहे हैं कि आपको स्टेडियम में काफी मिस करते हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा, अब तुम रैपर बन जाओ क्रिकेट को छोड़ दो। बता दें कि पांड्या काफी दिनों अपनी चोट के चलते क्रिकेट से दूर हैं। वर्ल्ड कप मैच के बाद से पांड्या क्रिकेट से पूरी तरह से दूर हैं। बीच में एक मैच में आए लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए थे। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी है।
https://www.instagram.com/p/B5MwCsFlIUn/
हालांकि वह आराम के साथ साथ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को भी एंजॉय कर रहे हैं। पिछले दिनों ही हार्दिक अपनी नई lamborghini कार में डीजे वाली फेम एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ देखे गए थे। मीडिया सूत्रों के मुताबिक पांड्या अपनी नई दोस्त को पेरेंट्स से भी मिलवा चुके हैं। फिलहाल दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट कर रहे हैं। दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर किसी तरह का ऑफीसियल बयान नहीं दिया है।
https://www.instagram.com/p/B4emHXRlSrW/
https://www.instagram.com/p/B42I06AAzEv/