Pakistan vs New Zealand 2nd ODI: यहां देखें मैच का स्कोर
Pak vs NZ 2nd ODI: वनडे प्रदर्शन की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड के सामने पाक हमेशा फीका रहा है, यह लगातार 11वीं हार है ऐसे में निश्चित रूप से सरफराज की टीम चाहेगी कि वो इस हार के सिलसिले से बाहर निकले।

Pak vs NZ 2nd ODI: तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने 9 नवंबर को खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड को नौ विकेट पर 209 रन ही बनाने दिए। न्यूजीलैंड की तरफ से केवल रोस टेलर ही टिककर खेल पाये। उन्होंने 120 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाये तथा इस बीच हेनरी निकोल्स (63 गेंदों पर 33 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 75 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारने की कोशिश की। न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय चार विकेट पर 73 रन था।
अफरीदी ने 38 रन देकर चार विकेट लिए। अपने वनडे करियर में वह पहली बार चार विकेट लेने में सफल रहे। उनके अलावा हसन अली ने दो और मोहम्मद हफीज ने एक विकेट हासिल किया। न्यूजीलैंड ने अबुधाबी में पहला मैच 47 रन से जीता था। तीसरा और अंतिम मैच दुबई में रविवार को खेला जाएगा।
Highlights
पाकिस्तान ने मैच में मजबूत पकड़ बना रखी है। न्यूजीलैंड 7 ओवर में अपने 2 विकेट खो चुका है। फिलहाल ये टीम सिर्फ 38 ही रन बना सकी है।
न्यूजीलैंड की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में कॉलिन मुनरो और जॉर्ज वर्कर क्रीज पर आ चुके हैं। 1.6 ओवर में शाहीन अफरीदी की गेंद पर मुनरो कैच आउट। इसी के साथ न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा। न्यूजीलैंड- 14/1 (2)
न्यूजीलैंड: जॉर्ज वर्कर, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोलस, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखार जामन, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), फहीम अशरफ, शदाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, शाहीन अफरीदी।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। पाकिस्तान पहला वनडे गंवा चुका है। ऐसे में उसे हर हाल में ये मुकाबला अपने नाम करना ही होगा। फैंस मैच को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं।