scorecardresearch

Pakistan: हर कोई शोएब अख्तर नहीं होता, दामाद शाहीन अफरीदी पर उठी अंगुली तो ससुर शाहिद अफरीदी ने ऐसा किया बचाव

ऐसा लगता है कि टी20 विश्व कप फाइनल में शाहीन अफरीदी की चोट पर शोएब अख्तर की हालिया टिप्पणियों को लेकर शाहीन के ससुर शाहिद अफरीदी ने प्रतिक्रिया दी है।

Shoaib Akhtar | Shaheen Afridi | Father-in-law | Shahid Afridi | Son-in-law |
शाहिद अफरीदी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। (सोर्स- फाइल फोटो)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने खुलासा किया है कि अपने खेल के दिनों में शोएब अख्तर बहुत दर्द निवारक इंजेक्शन (Painkilling Injections) लेते थे। अफरीदी ने यह भी कहा कि हर कोई शोएब अख्तर नहीं हो सकता। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कुछ दिन पहले अप्रत्यक्ष रूप से शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पर निशाना साधा था।

शोएब अख्तर ने एक पाकिस्तानी टीवी शो में कहा था कि टी20 विश्व कप में अगर वह होते तो शाहीन अफरीदी की तरह घुटने नहीं टेकते। घुटने तो बाद में सही किए जा सकते थे, लेकिन वह क्षण कभी नहीं लौटेगा। शाहीन ने पाकिस्तान का सुपरस्टार बनने का मौका दिया।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पिछले साल टी20 विश्व कप फाइनल में हैरी ब्रूक का कैच लेते समय शाहीन अफरीदी के घुटने में चोट लग गई थी। उस घटना के बाद वह गेंद से योगदान नहीं दे सके थे। वास्तव में, शाहीन उस फाइनल में केवल 13 गेंद ही फेंक पाए थे।

शोएब अख्तर ने हाल ही में एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए कहा था, ‘मैं खेलने आता। मैं गिर जाऊंगा, मेरे घुटने में फ्रैक्चर हो जाएगा और मेरे चेहरे से खून बहने लगेगा, लेकिन मैं खड़ा हो जाऊंगा, एक इंजेक्शन लूंगा और गेंदबाजी शुरू करूंगा…।’

शोएब अख्तर ने कहा था, ‘कई लोग कहेंगे कि आपका घुटना टूट जाएगा। तुम मर जाओगे। मैं उनसे कहता कि मर जाना बेहतर है लेकिन विश्व कप अधिक महत्वपूर्ण है। मेरा घुटना टूट गया होता। मैं इसे बाद में ठीक कर सकता था, लेकिन वह पल फिर कभी नहीं आएगा।’

शाहिद अफरीदी ने समा टीवी से बातचीत में कहा, ‘शोएब अख्तर ने तब इतने इंजेक्शन लिए थे कि अब वह चल भी नहीं सकते। यह उनका क्लास है। शोएब अख्तर शोएब अख्तर हैं, और वह ऐसा कर सकते हैं। लेकिन यह बहुत कठिन है।’

शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘हर कोई शोएब अख्तर नहीं है। यदि आप इंजेक्शन और दर्दनिवारक दवाइयां लेते हैं तो चोट के साथ खेलना मुश्किल है, क्योंकि ऐसा करने से आप चोट को और अधिक गंभीर होने का जोखिम उठाते हैं। वैसे भी, शोएब अख्तर को अकेला छोड़ दें!’

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 23-02-2023 at 22:31 IST
अपडेट