India vs Pakistan: साल 2006 में एक मैच में पाकिस्तान की वनडे क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाले अब्दुल रज्जाक ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को लेकर बड़े बयान दिए हैं। अब्दुल रज्जाक के अनुसार, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने समय में भारतीय लाइनअप में सबसे खतरनाक बल्लेबाज नहीं थे। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने वनडे में 6 मौकों पर सचिन तेंदुलकर को पवेलियन की राह दिखाई। दिलचस्प बात यह है कि दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अब्दुल रज्जाक को सबसे कठिन गेंदबाजों में से एक करार दे चुके हैं।
अब्दुल रज्जाक ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘पाकिस्तानी क्रिकेटर्स दिग्गज वीरेंद्र सहवाग के खिलाफ साजिश रचते थे। पाकिस्तान क्रिकेटर्स भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के दौरान वीरेंद्र सहवाग के विकेट को जैकपॉट मानते थे। रज्जाक ने कहा, ‘वीरेंद्र सहवाग सबसे खतरनाक खिलाड़ी थे। उसके बाद सचिन तेंदुलकर। पाकिस्तान सहवाग और तेंदुलकर के खिलाफ योजना बनाता था। हमारी योजना इस तरह की होती थी कि अगर हमें ये दो विकेट (सहवाग और तेंदुलकर के) मिले तो हम मैच जीत जाएंगे। गेंदबाजी में हमारे बल्लेबाज जहीर खान के खिलाफ योजना बनाते थे। इरफान पठान भी कुछ समय के लिए हमारे निशाने पर थे। हरभजन सिंह थे। ये बड़े नाम थे जिन्होंने बड़े मैच खेले और अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन किया।’
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर एकदिवसीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 69 एकदिवसीय मैचों में 2,526 रन बनाए। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ 31 एकदिवसीय मैचों में 1,071 रन बनाए। हालांकि, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में तेंदुलकर की तुलना में पाकिस्तान के खिलाफ अधिक रन बनाए। सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ 91.14 के अविश्वसनीय औसत के साथ सिर्फ 9 टेस्ट में 1,276 रन बनाए।
पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला अब्दुल रज्जाक ने विराट कोहली की फिटनेस को विश्वस्तरीय करार दिया। साथ ही कहा कि बाबर आजम को भारतीय बल्लेबाज के स्तर तक पहुंचने के लिए उस पहलू पर बहुत काम करना होगा। रज्जाक ने कहा, ‘बाबर पाकिस्तान के नंबर वन खिलाड़ी हैं। बाबर वास्तव में विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज (वनडे) हैं। चाहे वह खेल का कोई भी प्रारूप हो, चाहे टेस्ट हो, वनडे हो या टी20, वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हर देश उनके (विराट और बाबर) जैसे एक खिलाड़ी की चाहत रखता है। हालांकि, मुख्य बात यह है कि उनकी फिटनेस विश्वस्तरीय है। बाबर आजम की फिटनेस विराट कोहली जैसी नहीं है। बाबर को अपनी फिटनेस पर और काम करने की जरूरत है।’
अब्दुल रज्जाक ने कोहली की सराहना करते हुए कहा, ‘विराट एक उत्कृष्ट और शानदार खिलाड़ी हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपनी टीम को साथ लेकर चलते हैं। उनकी मंशा हमेशा सकारात्मक होती है। वह अपने कौशल का बखूबी इस्तेमाल करते हैं।’ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने प्रशंसकों से अनुरोध किया कि वे विराट और बाबर में तुलना करने से दूर रहें, क्योंकि दोनों ‘विश्वस्तरीय’ खिलाड़ी हैं। रज्जाक ने कहा, ‘हमें उनकी तुलना करने की आवश्यकता नहीं है। यह बिल्कुल वैसा ही पूछने जैसा है कि कपिल देव या इमरान खान में कौन बेहतर है? इस तरह से तुलना करना अच्छी बात नहीं है।’