Shoaib Malik on Retirement Plans: पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) को लगता है कि वह अब भी पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) को काफी कुछ दे सकते हैं। उन्हें उम्मीद है कि टी20 टीम में उनकी वापसी होगी। शोएब मलिक (Shoaib Malik)पहले ही टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने 14 महीने पहले आखिरी बार नवंबर 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के लिए खेला था और तब से उन्हें नहीं चुना गया।
बता दें कि शोएब मलिक (Shoaib Malik) की पत्नी सानिया मिर्जा (Sania Mirza)टेनिस को अलविदा कहने को तैयार हैं। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन (Australia Open) में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खेला। शोएब मलिक (Shoaib Malik)फ्रेंचाइजी टी20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि उनमें अभी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की भूख है।
शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “भरोसा करें भले ही मैं टीम में सबसे उम्रदराज हूं, आप मेरी फिटनेस की तुलना 25 साल के खिलाड़ी से कर सकते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि जो मुझे प्रेरित करता है, वह यह है कि मैं अभी भी खेल का आनंद लेता हूं और मुझे अभी भी लगता है कि भूख है और जब तक ये दो चीजें हैं, मैं क्रिकेट खेलता रहूंगा और इसलिए मैं संन्यास लेने के बारे में भी सोच नहीं रहा हूं।”
शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने आगे कहा, “मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में अभी सोच भी नहीं रहा हूं। जब भी मुझे मौका मिलता है तो मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाता हूं। मैं पहले ही टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुका हूं। टी20 में मैं अब भी उपलब्ध हूं और मुझे जहां भी मौका मिलेगा मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा। मैं एक क्रिकेटर हूं और अपने जीवन में अब काफी कुछ देख चुका हूं और ये चीजें मुझे परेशान नहीं करती हैं और मुझे लगता है कि एक एथलीट के रूप में यह सभी एथलीटों के लिए एक संदेश है कि जब आप टीम खेल रहे हों तो यह न सोचें कि कौन आपके पक्ष में है और जो आपके पक्ष में नहीं है।”