PAKISTAN vs ENGLAND, 1st Test Match HIGHLIGHTS: पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया। इंग्लैंड (England) ने इस मैच को 74 रनों से जीतकर 22 साल बाद पाकिस्तान (Pakistan) की धरती पर कोई मुकाबला जीती है। इस मैच में 1750 से ज्यादा रन बने। यह 21वीं सदी के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड बन गया। जो अपने आप में एक कीर्तिमान है।
इस टेस्ट में पाकिस्तान (Pakistan) को जीत के लिए 343 रन बनाने थे। लेकिन पाकिस्तान की टीम 268 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही इंग्लैंड (England) ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 9 दिसंबर को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के गेंदबाजों का कहर (Havoc of England Bowlers)
पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में सऊद शकील ने 76 रनों की पारी खेली। वहीं इमाम उल हक ने 48 और विकेट कीपर बल्लेबाज मो. रिजवान ने 46 रनों का योगदान दिया। एक समय पाकिस्तान की टीम जीत के करीब लग रही थी। उस समय पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 259 रन था। लेकिन उसके बाद पाकिस्तान के मुख्य बल्लेबाज आगा सलमान के 30 और अजहर अली के 40 पर आउट होने के बाद पाकिस्तान की उम्मीदों ने भी दम तोड़ दिया। इंग्लैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑली रोबिंसन ने 4, जेम्स एंडरसन ने 4, बेन स्टोक्स ने 1 और जैक लीच ने 1 विकेट लेकर टीम को जीत दिला दी।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में रूट ने 73 और हैरी ब्रुक ने 87 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर 264 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। वहीं इस मैच में अपना डेब्यू करने वाले लियाम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) चोट से कारण सीरीज से बाहर हो गए। फील्डिंग करते हुए चोट लगी और वो अब बाकी बचे हुए दो मैच में नहीं खेलेंगे।
इंग्लैंड को पहली पारी में मिली थी 78 रन बढ़त (England got 78 runs lead in the first innings)
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने शतक जमाया। जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रुक के शतकों की मदद से इंग्लैंड की टीम ने 657 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 579 रन बना दिए। पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक, बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक ने शतक जड़ा।