Pakistan vs England, 1ST Test Match: इंग्लैंड (England) ने 5 दिसंबर 2022 को 3 मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 74 रन से जीत हासिल की। टेस्ट के पांचवें दिन लंच (Lunch) तक ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान इतिहास (History) रच देगा। हालांकि, उसने 92 रन के भीतर आखिरी 7 विकेट खोकर मैच गंवा दिया। कुछ इसी तरह 21 साल पहले कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) मैदान पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ हुआ था।
उस मैच में भारत (India) की हार और ऑस्ट्रेलिया की जीत तय लग रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने कोलकाता टेस्ट मैच के आखिरी दिन यानी 15 मार्च 2001 को चायकाल (Tea-Break) तक 43 ओवर में 3 विकेट पर 161 रन बना लिए थे। मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) 59 और स्टीव वॉ (Steve Waugh) 23 रन बनाकर नाबाद थे। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 68.3 ओवर में 223 रन और बनाने थे और 7 विकेट गिरना शेष थे।
हालांकि, आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 25.3 ओवर में ही 7 विकेट गंवा दिए और सिर्फ 51 रन ही बना पाया। इस तरह भारत ने ईडन गार्डंस टेस्ट मैच 171 रन जीत लिया था। ऐसा ही कुछ रावलपिंडी (Rawalpindi) में पाकिस्तान (Pakistan) के साथ हुआ। फर्क सिर्फ इतना था कि इस बार बाजी मेजबान की बजाय मेहमान टीम के हाथ लगी।
रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। उसने पहली पारी में 101 ओवर में 657 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम पहली पारी 155.3 ओवर में 579 रन पर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड ने दूसरी पारी 35.5 ओवर में 7 विकेट पर 264 रन बनाकर घोषित की। इस तरह पाकिस्तान को जीत के लिए 343 रन का लक्ष्य मिला।
मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने चौथे विकेट के लिए की 87 रन की साझेदारी
हालांकि, बाबर आजम (Babar Azam) की अगुआई वाली पाकिस्तान की पूरी टीम 96.3 ओवर में 268 रन पर पवेलियन लौट गई। मैच में एक समय पाकिस्तान का पलड़ा भारी लग रहा था। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 55 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए 167 रन चाहिए थे। करीब 45-50 ओवर फेंके जाने थे। मोहम्मद रिजवान (46 रन, 92 गेंद, 6 चौके और 2 छक्के) और सऊद शकील (Saud Shakeel) क्रीज पर थे। रिजवान (Mohammad Rizwan) और सऊद शकील (76 रन, 159 गेंद, 12 चौके) के बीच 87 रन की साझेदारी हो चुकी थी।
मोहम्मद रिजवान के आउट होते ही पटरी से उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ट्रेन
जेम्स एंडरसन (James Anderson) 56वां ओवर करने आए। जेम्स एंडरसन ने पहली ही गेंद पर रिजवान को ऑली पोप के हाथों कैच करा दिया। पाकिस्तान का स्कोर जब 198 रन था, तब उसे शकील के रूप में उसे पांचवां झटका लगा। शकील और रिजवान के पवेलियन लौटने के बाद अगहा सलमान (30 रन, 64 गेंद, 4 चौके) ने कुछ संघर्ष किया। वह स्कोर को 259 रन तक लेकर गए। हालांकि, अगहा के पवेलियन लौटने के 9 रन के भीतर ही पाकिस्तान ने बाकी के 4 विकेट भी गंवा दिए।