Pakistan vs England: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को पिच को लेकर कई तरह की बातें सुननी पड़ी। इसके बाद मैच के अंतिम दिन डीआरएस (DRS) में गड़बड़ी देखने को मिली। रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट (First Test) विवादों से भरा रहा। कभी पिच को लेकर तो कभी कुछ नए तरीके इजाद करके। पहला टेस्ट पांचों दिन सुर्खियों में बना रहा।
पांचवें दिन के टी ब्रेक से पहले जैक लीच (Jack Leach) की गेंद पर अंपायर ने आगा सलमान (Agha Salman) को आउट दे दिया था। सलमान ने अंपयार के फैसले के बाद डीआरएस ले लिया। रिप्ले में जो दिखाई दिया वो काफी चौकाने वाला रहा। रिप्ले में गेंद सही जगह पिच कर रही थी गेंद विकेटों के लाइन में भी थी। लेकिन जब पूरी तरह से रिप्ले दिखाया गया तो गेंद स्टंप के उपर जा रही थी। इसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।
उसके बाद तो इस पर विवाद छिड़ गया। इसके बाद तो ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब आ गया। लोगों ने कहा यह डीआरएस ठीक नहीं था और यह गेंद बिल्कुल स्टंप पर लगती। हालांकि टी के पहले आगा सलमान बच गए और पाकिस्तान ने राहत की सांस ली। लेकिन टी ब्रेक के बाद आगा सलमान ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद पाकिस्तान की टीम बिखर सी गई।
इंग्लैंड ने 22 साल बाद जीता मुकाबला (England won the match after 22 years)
इंग्लैंड (England) ने इस मैच को 74 रनों से जीतकर 22 साल बाद पाकिस्तान (Pakistan) की धरती पर कोई मुकाबला जीती है। इस मैच में 1750 से ज्यादा रन बने। यह 21वीं सदी के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड बन गया। जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। इस टेस्ट में पाकिस्तान (Pakistan) को जीत के लिए 343 रन बनाने थे। लेकिन पाकिस्तान की टीम 268 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही इंग्लैंड (England) ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 9 दिसंबर को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।