Pakistan vs England: पाकिस्तान (Pakistan) के मुल्तान की पिच को स्पिनरों के अनुकूल बनाने की कवायद को नजरअंदाज करते हुए इंग्लैंड (England) ने शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) को अपनी टीम में शामिल किया है। मार्क वुड पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले है। वुड ने इस साल मार्च से कोहनी की चोट के कारण कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। वह इंग्लिश काउंटी (English County) सत्र में भी नहीं खेल पाए थे।
इंग्लैंड ने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में 74 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम में चोटिल लियाम लिविंगस्टन की जगह तेज गेंदबाज मार्क वुड को शामिल किया है। लियाम लिविंगस्टोन चोट के बाद इंग्लैंड वापस लौट गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने वुड को टीम में शामिल करने के बारे में गुरुवार को कहा,‘‘ एक ऐसा गेंदबाज जो कि 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करता हो उसे किसी भी टीम में शामिल करना बोनस जैसा होगा।’’
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी हुई थी इंजरी (Injury also happened during T20 World Cup)
मार्क वुड को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हिप इंजरी हुई थी, जिसके वजह से वह भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद वो पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में भी ठीक नहीं हो पाए। उम्मीद थी कि वह पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज की शुरुआत में फिट हो जायेंगे लेकिन शायद इंग्लैंड ने उन्हें थोड़ा और आराम देने का फैसला किया था और पहले मुकाबले में शामिल नहीं किया था। हालांकि, अब यह तेज गेंदबाज दूसरे मुकाबले में नजर आएगा और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपनी तेजी से परेशानी में डालने का प्रयास करेगा।
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (England’s playing XI for the second Test against Pakistan)
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, विल जैक्स, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।