Pakistan vs England: इंग्लैंड (England) की टीम इस समय तीन टेस्ट मैचों के सीरीज के लिए पाकिस्तान (Pakistan) में है। इसी बीच पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) बाकी बचे हुए टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। लियम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) ने इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अपना डेब्यू (Debut) किया था। इस टेस्ट के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लगी और वो इस मैच के साथ-साथ पूरी सीरीज से बाहर हो गए।
फील्डिंग के दौरान लगी चोट (During fielding, Liam Livingstone Injured)
लिविंगस्टन को रावलपिंडी टेस्ट के दूसरे दिन बाउंड्री के पास गेंद रोकते समय घुटने में रगड़ लगी थी। इसके चलते वे पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान फील्डिंग से बाहर रहे थे। लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरे थे। इस दौरान उन्हें काफी समस्या हो रही थी। 4 दिसंबर को सुबह उनका स्कैन कराया गया। इसमें चोट की गंभीरता का खुलासा हुआ।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी (England Cricket Board gave information)
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी दी है। इंग्लैंड क्रिकेट की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि लियम लिविंगस्टन के दाएं घुटने में चोट लगी है। वह मंगलवार 6 दिसंबर को ब्रिटेन वापस लौट जाएंगे और वहां जाकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम के साथ रिहेब करेंगे। अभी उनके जगह कोई खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
मैच का हाल (Match Summary)
इंग्लैंड ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 657 रन बनाए। जिसमें इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। जैक क्रॉली ने 122, डकेट ने 107, ओली पोप ने 108, और हैरी ब्रुक ने 153 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने भी पहली पारी में 579 रन बना दिए। पाकिस्तान के तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। शफीक ने 114, इमाम उल हक ने 121 और बाबर आजम ने 136 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड 264 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस पारी में रूट ने 73 और हैरी ब्रुक ने 87 रन बनाए।