इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम (England Test Cricket Team) के कप्तान (Captain) बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने सोमवार को ट्विटर पर घोषणा की कि वह पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज (Test Series) से मिलने वाली अपनी मैच फीस (Match Fees) पाकिस्तान में बाढ़ (Flood) से पीड़ित लोगों के लिए दान करेंगे।
बेन स्टोक्स ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं इस टेस्ट सीरीज से मिलनी वाली अपनी मैच फीस पाकिस्तान बाढ़ पीड़ितों के लिए दान कर रहा हूं। इस ऐतिहासिक श्रृंखला के लिए पहली बार पाकिस्तान (Pakistan) में होना बहुत अच्छा है। टेस्ट टीम के रूप में 17 साल बाद यहां वापसी करना काफी रोमांचक है। प्लेइंग और सपोर्ट स्टाफ (Playing And Support Staff) के बीच जिम्मेदारी की भावना है और यहां होना खास है।’
बेन स्टोक्स ने आगे लिखा, ‘इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान में आई बाढ़ को देखकर बहुत दुख हुआ। बाढ़ (Flood) का असर पाकिस्तान और उसके लोगों पर काफी असर पड़ा है। खेल ने मुझे मेरे जीवन में बहुत कुछ दिया है और मुझे लगता है कि कुछ ऐसा वापस देना सही है जो क्रिकेट से कहीं आगे जाता है। उम्मीद है कि यह दान बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित पाकिस्तान के क्षेत्रों के पुनर्निर्माण की दिशा में काम आ सकता है।’
बेन स्टोक्स के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। लोगों ने बेन स्टोक्स को सच्चा लीजेंड बताया है। हालांकि, कुछ लोगों ने बेन स्टोक्स की ओर से दान की जाने वाली राशि के गलत हाथों में पड़ने का भी अंदेशा जताया है।
कुछ महीने पहले पाकिस्तान में आई बाढ़ के कारण कम से कम 1600 लोगों की मौत हो गई थी और लाखों लोग प्रभावित हुए थे। इस साल पाकिस्तान में असामान्य रूप से मानसून के मौसम का नतीजा है। बाढ़ जुलाई में शुरू हुई थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए यह और भी भयावह होती गई।
पिछले साल सुरक्षा कारणों के चलते इंग्लैंड ने कर दिया था पाकिस्तान में खेलने से इंकार
इंग्लैंड की टीम एक दिसंबर से शुरू होने वाली 3 मैच की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान में है। इंग्लैंड की टीम ने कुछ महीने पहले भी पाकिस्तान का दौरा किया था, तब दोनों टीमों के बीच 7 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई थी। टी20 सीरीज इंग्लैंड ने 4-3 से अपने नाम की थी।
इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, ‘हम जो कुछ करने की कोशिश करते हैं और करते हैं, उनमें से एक परिस्थितियों का सम्मान करना है, लेकिन साथ ही अगर हमें आक्रामक क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है, तो हम कोशिश करेंगे और वह विकल्प अपनाएंगे।’
इंग्लैंड की टीम पिछले साल ही पाकिस्तान का दौरा करने वाली थी, लेकिन सुरक्षा अलर्ट का हवाला देते हुए न्यूजीलैंड ने एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच से कुछ मिनट पहले दौरा रद्द कर दिया था। इसके बाद इंग्लैंड ने भी खेलने से इंकार कर दिया था।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज
इंग्लैंड और पाकिस्तान (England Vs Pakistan) के बीच टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) 2021-23 का हिस्सा है। टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच एक दिसंबर से रावलपिंडी (Rawalpindi), 9 दिसंबर से मुल्तान (Multan) में दूसरा मैच और 17 दिसंबर से कराची (Karachi) में तीसरा मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान अभी आईसीसी (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल (Points Table) में 5वें और इंग्लैंड 7वें नंबर पर है।