PAKISTAN vs ENGLAND, 2ND TEST MATCH: पाकिस्तान (Pakistan) के युवा स्पिनर (Spinner) अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने शुक्रवार 9 दिसंबर 2022 को मुल्तान (Multan) की धरती पर इतिहास रच दिया। कराची में 16 अक्टूबर 1998 को जन्में अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने वह महज 3 घंटे में कर दिया, जो पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट के 70 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ था।
अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच से अपने टेस्ट करियर (Test Career) की शुरुआत की। अबरार ने डेब्यू टेस्ट (Debut Test Match) में 7 विकेट झटक लिए। अबरार ने इनमें से 5 विकेट पहले सेशन (शुरुआती 3 घंटे/लंच से पहले) में लिए। इसके साथ ही अबरार डेब्यू टेस्ट में पहले सेशन (First Session) में 5 विकेट लेने वाले पाकिस्तान (Pakistan) के पहले गेंदबाज (Bowler) बन गए।
इससे पहले डेब्यू टेस्ट (Debut Test) के पहले दिन पाकिस्तान के लिए 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) थे। वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने 2010 में इंग्लैंड (England) के खिलाफ ओवल में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। अबरार अहमद डेब्यू टेस्ट (एक पारी) में पाकिस्तान की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (Best Innings Figures) करने के मामले में भी तीसरे नंबर पर पहुंच गए।
अबरार ने 114 रन देकर 7 विकेट लिए। उनसे बढ़िया आंकड़ा मोहम्मद जाहिद (Mohammad Zahid) और मोहम्मद नजीर (Mohammad Nazir) का ही है। जाहिद ने 1996 में रावलपिंडी (Rawalpindi) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 66 रन देकर 7 और नजीर ने 1969 में कराची (Karachi) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 99 रन देकर 7 विकेट लिए थे।
टेस्ट इतिहास में लंच से पहले 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने अबरार अहमद (Abrar Ahmed Became 2nd Bowler In Test History To Take 5 wickets Before Lunch)
पाकिस्तान का यह लेग स्पिनर (अबरार अहमद) टेस्ट इतिहास में अपने पदार्पण टेस्ट में लंच से पहले पांच विकेट झटकने वाला दूसरा गेंदबाज बना। वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर अल्फ वेलेंटाइन ने 1950 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण में यह उपलब्धि हासिल की थी।
अबरार अहमद की शानदारी गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने 3 मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दो सत्र के भीतर इंग्लैंड की पहली पारी 281 रन के अंदर समेट दी। 24 साल के इस गेंदबाज रावलपिंडी में ही हुए पहले टेस्ट के लिए नहीं चुना गया था।
पाकिस्तान वह मैच 74 रन से हार गया था। लेग स्पिनर जाहिद महमूद ने चाय से तुरंत पहले इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की पारी खत्म की। अबरार अहमद के शीर्ष क्रम के झकझोरने के बाद जाहिद ने 63 रन देकर 3 विकेट झटके।
इंग्लैंड को भुगतना पड़ा टर्निंग पिच आक्रामक बल्लेबाजी का खामियाजा (England had to bear brunt of Aggressive Batting on Turning Pitch)
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की टर्निंग पिच पर इंग्लैंड की टीम को आक्रामक बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा। इंग्लैंड ने 5.43 की रन गति से रन बनाए। बेन डकेट (63 रन) और ओली पोप (60 रन) दोनों ने तेजी से अर्धशतक जमाए। दोनों पहले सत्र में अहमद को विकेट दे बैठे। इससे पहले बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
बाबर आजम ने 9वें ओवर में ही अबरार अहमद को थमा दी थी गेंद (Babar Azam gave ball to Abrar Ahmed in 9th over)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने नौंवे ही ओवर में अहमद को गेंदबाजी पर लगा दिया। अहमद ने विकेट से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने जाक क्राउले (19) के बाद डकेट और जो रूट (08) को अपना शिकार बनाया। डकेट और पोप ने 61 गेंद में 79 रन की साझेदारी की। उन्होंने पोप और हैरी ब्रूक (09) को भी आउट कर इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 180 रन कर दिया।
कप्तान बेन स्टोक्स (30 रन) और विल जैक्स (31) ने 61 रन जोड़े लेकिन लंच के बाद भी अहमद का जादू जारी रहा, जिन्होंने इन दोनों को भी लगातार ओवरों में पवेलियन भेज दिया। अंतिम एकादश में शामिल हुए मार्क वुड ने 27 गेंद में 36 रन की नाबाद पारी के दौरान आठ चौके जमाए। वह मार्च के बाद पहला टेस्ट खेल रहे हैं। उन्हें चोटिल लियाम लिविंगस्टन की जगह टीम में शामिल किया गया।
पाकिस्तान ने पहले दिन बनाए 2 विकेट पर 107 रन
पहले दिन का खेल खत्म होने के समय तक पाकिस्तान ने पहली पारी में 28 ओवर में 2 विकेट पर 107 रन बना लिए थे। बाबर आजम (Babar Azam) 61 और सउद शकील (Saud Shakeel) 32 रन बनाकर नाबाद थे। पाकिस्तान की टीम अभी इंग्लैंड से 174 रन पीछे है।