सिंधु ने जीता पहला सुपर सिरीज ख़िताब, कहा- लंबे समय से यह मेरा सपना था
सिंधु ने कहा,‘सुपर सिरीज जीतना मेरा बहुत पुराना सपना था। ओलंपिक के बाद सभी मुझसे पूछ रहे थे कि अब क्या।'

पहला सुपर सिरीज प्रीमियर खिताब जीतकर उत्साहित ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु ने रविवार (20 नवंबर) को कहा कि लंबे समय का उनका सपना आखिरकार सच होने के बाद वह इतनी भावविहल हो गई कि कुछ बोल ही नहीं सकी। सिंधु ने कहा,‘सुपर सीरिज जीतना मेरा बहुत पुराना सपना था। ओलंपिक के बाद सभी मुझसे पूछ रहे थे कि अब क्या। मेरे लिये सुपर सीरिज खिताब जीतना अहम था। ओलंपिक के बाद जिंदगी बहुत बदल गई है। लोगों को लगा कि मुझे वापसी में बहुत समय लगेगा लेकिन मैने काफी मेहनत की थी।’ उसने कहा, ‘यह मेरा पहला सुपर सीरिज खिताब है और मैं बहुत खुश हूं। मेरे पास अभिव्यक्त करने के लिये शब्द नहीं है। आखिरी बार मैंने डेनमार्क फाइनल खेला था।’
टूर्नामेंट और फाइनल के बारे में सिंधू ने कहा,‘मैंने अच्छा खेला। मेरे लिए यह शानदार दिन था। मुझे लगा कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकती हूं क्योंकि मैने बहुत अभ्यास किया था। आत्मविश्वास की कमी नहीं थी।’ उसने कहा, ‘पहला मैच आसान था। मैं डेढ़ साल बाद उसके खिलाफ खेल रही थी। वह भी मेरी तरह लंबी और आक्रामक है। मैं दूसरा गेम हार गई लेकिन तीसरे में अच्छी शुरुआत करके बढ़त बनाए रखी।’ साइना नेहवाल ने 2014 में चाइना ओपन जीता था और सिंधु को उसका अनुकरण करने की खुशी है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।