Pro Kabaddi league season 4, U Mumba vs Telugu Titans: मुंबा ने बनाई बढ़त
Live score Pro Kabaddi league season 4, U Mumba vs Telugu Titans:

प्रो कबड्डी सीजन 4 के आज के दूसरे मैच में यू मुम्बा और तेलुगु टाइटंस आमने सामने हैं। इस सीजन में अब तक तेलुगु टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन किया है। मुंबई इस समय अंक तालिका में 10 मैचों में 32 अंको के साथ चौथे स्थान पर चल रही है। वहीं तेलुगु टाइटंस 11 मैचों में 37 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है। यानी यह मैच बेहद दिलचस्प होने जा रहा है।
दोनों ही टीमों की इच्छा इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की एंट्री को सुनिश्चित करने पर होगी। अब तक दोनों टीमों का मुकाबला कांटे का रहा है। अब तक खेले गए 7 मैचो में 3 में जीत मुम्बा को नसीब हुई है तो वहीं 3 में तेलुगु के जीत दर्ज की है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। सोशल मीडिया पर समर्थकों की संख्या भी मुंबई के पक्ष में जाती दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर समर्थकों की संख्या भी मुंबई के पक्ष में जाती दिखाई दे रही है।
Live Updates
मुंबा ने 16-7 से बढ़त बना ली है।
.@U_Mumba fans have come out all guns blazing! Titans fans, what are you waiting for? #AsliPanga pic.twitter.com/d2ljttLDIW
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 21, 2016
#MUMvHYD has been a closely-fought affair so far! Who will have the bragging rights after tonight’s #AsliPanga? pic.twitter.com/3mvGnNmMbq
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 21, 2016
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App