भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम का शिविर 18 सितंबर से, एशियाई चैम्पियन्स ट्रॉफी पर नज़रें
टीम सिंगापुर में 29 अक्तूबर से शुरू हो रही चौथी एशियाई चैम्पियन्स ट्रॉफी से पूर्व अपने खेल और कौशल में सुधार की दिशा में काम करेगी।

भारतीय सीनियर महिला हाकी टीम की संभावित कोर खिलाड़ियों का राष्ट्रीय शिविर रविवार (18 सितंबर) से यहां शुरू होगा। ओलंपिक में 36 साल बाद हिस्सा लेकर लौटी टीम की 29 कोर संभावित खिलाड़ी तीन हफ्ते के ब्रेक के बाद शिविर में लौटेंगी। टीम सिंगापुर में 29 अक्तूबर से शुरू हो रही चौथी एशियाई चैम्पियन्स ट्रॉफी से पूर्व अपने खेल और कौशल में सुधार की दिशा में काम करेगी।
संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
गोलकीपर: रजनी एटिमारपू, सविता, सोनल मिंज
डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का, दीपिका, सुनीता लाकड़ा, सुशीला चानू पुखरामबम, हनियालुम लाल रूआत फेली, नमिता टोप्पो, रूकमणि दोदरे
मिडफील्डर: रितु रानी, लिलिमा मिंज, नवजोत कौर, मोनिका, रेणुका यादव, लिली चानू मायेंगबम, निकी प्रधान, नरिंदर कौर, लाललुनमावी, नवदीप कौर
फॉरवर्ड: रानी, पूनम रानी, वंदना कटारिया, अनुराधा देवी थाकचोम, प्रीति दुबे, सोनिया, अनुपा बार्ला, ज्योति गुप्ता और पूनम बार्ला।