ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारत के लिए बुरा दिन, पेस और शरण-राजा पुरुष युगल से बाहर
पेस और ब्राजील के आंद्रे सा को 10वीं वरीयता प्राप्त ट्रीट हुए और मैक्स मिरनी ने 4-6, 7-6, 6-4 से हराया।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारतीयों के लिये गुरुवार (19 गुरुवार) का दिन अच्छा नहीं रहा जब अनुभवी लिएंडर पेस के अलावा दिविज शरण और पूरव राजा की जोड़ी पुरुष युगल के पहले दौर से बाहर हो गई। पेस और ब्राजील के आंद्रे सा को 10वीं वरीयता प्राप्त ट्रीट हुए और मैक्स मिरनी ने 4-6, 7-6, 6-4 से हराया। पेस और आंद्रे की जोड़ी ने इसी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को आकलैंड क्लासिक के पहले मैच में हराया था। पहले दौर के एक अन्य मैच में चेन्नई ओपन उपविजेता राजा और शरण को फ्रांस के जोनाथन इसेरिक और फेब्रिस मार्तिन ने 7-6, 7-6 से हराया। अब पुरुष युगल में सिर्फ रोहन बोपन्ना बचे हैं जो उरुग्वे के पाब्लो कुवास के साथ ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स बोल्ट और ब्राडले मूसले की जोड़ी से खेलेंगे।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।