एटीपी टूर फाइनल: एंडी मरे के समाने होंगे नोवाक जोकोविच, दांव पर नंबर एक खिलाड़ी की रैंकिंग
इस महीने की शुरुआत में मरे ने जोकोविच के लगातार 122 हफ्तों तक शीर्ष पर बने रहने के क्रम को तोड़ा था।

एंडी मरे और नोवाक जोकोविच एटीपी टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में आमने सामने होंगे और इस दौरान दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी की रैंकिंग दांव पर लगी होगी। इस महीने की शुरुआत में मरे ने जोकोविच के लगातार 122 हफ्तों तक शीर्ष पर बने रहने के क्रम को तोड़ा था। जोकोविच के पास अब बदला चुकता करने का मौका है और दोनों खिलाड़ियों में से जो भी खिताब जीतेगा वह साल का अंत दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में करेगा। ब्रिटेन के मरे ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक को 5-7, 7-6, 7-6 से हराया। गत चैम्पियन सर्बिया के जोकोविच को हालांकि जापान के केई निशिकोरी को एक अन्य सेमीफाइनल में 6-1, 6-1 से हराने के लिए अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।