भारत में अक्टूबर – नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। पाकिस्तान की टीम भारत न आकर अपने मुकाबले बांग्लादेश में खेल सकती है। भारत मेजबान बना रहेगा। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की स्तर पर एक बैठक में इसे लेकर चर्चा हुई। दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध अच्छे नहीं होने के कारण इस विकल्प के बारे में सोचा जा रहा है।
एशिया कप को लेकर भी इसी तरह की चर्चा है। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान बना रहे और भारत अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले। दुबई में बोर्ड की बैठक के इतर इसपर चर्चा हुई। बैठक का एजेंडा एशिया कप में भारत और विश्व कप में पाकिस्तान की उपस्थिति था। इसको केवल एक विकल्प के रूप में रखा गया और इस मामले पर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई, लेकिन पीसीबी का कहना है कि एशिया कप में भारत के पाकिस्तान में नहीं खेलने से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर प्रभाव पड़ सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी 2025 में पाकिस्तान में होना है
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी 2025 में पाकिस्तान में होना है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अच्छे न होने के कारण दोनों देशोंं की क्रिकेट टीमें बाइलेट्रल क्रिकेट सीरीज नहीं खेलती। दोनों का आमना – सामना मल्टी नेशन टूर्नामेंट में ही होता है। यानी एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में ही दोनों का आमना-सामना होता है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इन मल्टी नेशन टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर आमने-सामने हैं।
एशिया कप के आयोजन को लेकर हाईब्रिड मॉडल पर चर्चा
बीते दिनों खबर आई था कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह की अगुआई वाली एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) एशिया कप के आयोजन को लेकर हाइब्रिड मॉडल पर विचार करने के लिए सहमत हो गई है। इसके अनुसार टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में आयोजित होगा, लेकिन भारत के मैच को तटस्थ स्थान पर होगा। विकल्प के तौर पर संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, श्रीलंका और इंग्लैंड शामिल हैं। भारत-पाकिस्तान मैच तटस्थ स्थान पर खेले जाएंगे और भारत के फाइनल में पहुंचने पर यह मैच भी तटस्थ स्थान पर होगा।
वर्ल्ड कप के लिए भारत आने को लेकर पीसीबी का पक्ष
पीसीबी ने यह समाधान अनौपचारिक चर्चाओं में प्रस्तावित किया, जिसे विश्व कप में भी लागू किया जा सकता है। शोपीस ग्लोबल इवेंट अक्टूबर-नवंबर में भारत में दस स्थानों पर खेला जाना है, लेकिन पीसीबी का कहना कि बाबर आजम की अगुआई वाली टीम की भागीदारी इस बात पर निर्भर करेगी कि भारत एशिया खेलने के लिए पाकिस्तान आता है या नहीं? भारत से इसकी निकटता के कारण बांग्लादेश को एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, ताकि आने जाने में ज्यादा दिक्कत न हो।