हैरी शिपले की 31 रन देकर पांच विकेट लेने लिए न्यूजीलैंड ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को श्रीलंका को 198 रन से हरा दिया। इससे दासुन शनाका की अगुआई वाली टीम की वनडे वर्ल्ड कप में सीधे क्वालिफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 274 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 19.5 ओवर में 76 रन पर सिमट गई। श्रीलंका का यह वनडे में कुल पांचवां न्यूनतम स्कोर है। कीवी टीम के खिलाफ न्यूनतम स्कोर है।
श्रीलंका ने अपने पहले दो विकेट 14 रन के स्कोर पर गंवा दिए। जब उसका स्कोर 20 रन था तो उसने तीसरा विकेट गंवाया। इसके बाद 31 रन के स्कोर पर उसके दो विकेट गिरे। इस तरह से उसकी आधी टीम पहले 10 ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गई। श्रीलंका के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 18 रन बनाए।
हैरी शिपले के अलावा ब्लेयर टिकनर और डेरिल मिशेल ने दो-दो विकेट लिए
न्यूजीलैंड की तरफ से हैरी शिपले के अलावा ब्लेयर टिकनर और डेरिल मिशेल ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 274 रन बनाए, लेकिन ईडन पार्क पर उसका यह स्कोर बड़ा नहीं लग रहा था। उसकी तरफ से ओपनर बल्लेबाज फिन एलन ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए जबकि रचिन रविंद्र ने अपने पदार्पण मैच में 49 रन की उपयोगी पारी खेली। इनके अलावा डेरिल मिशेल ने 47 और ग्लेन फिलिप्स ने 39 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से चमिका करुणारत्ने ने 43 रन देकर चार जबकि कासुन रजिता और लहिरु कुमारा ने दो-दो विकेट हासिल किए।
श्रीलंका की उम्मीदों को झटका
श्रीलंका को इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे विश्वकप के लिए सीधे क्वालिफाई करने के लिए वर्तमान श्रृंखला के तीनों मैचों में जीत की जरूरत थी। अब पहले मैच में हार के बाद उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। न्यूजीलैंड पहले ही विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुका है। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच मंगलवार को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम मैच शुक्रवार को हैमिल्टन में होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज होगी। न्यूजीलैंड ने इससे पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की थी।