scorecardresearch

NZ vs SL: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया, दूसरा टेस्ट मैच पारी और 58 रन से जीता

New Zealand Vs Sri Lanka, 2nd Test Match: न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले ही जीत हासिल की। हेनरी निकोल्स प्लेयर ऑफ द मैच और केन विलियमसन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

NZ vs SL New Zealand clean Sri Lanka win 2nd test match by an innings and 58 runs
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 58 रन से जीत हासिल की। (सोर्स- ट्विटर/@sparknzsport)

New Zealand Vs Sri Lanka: न्यूजीलैंड ने 20 मार्च 2023 को 2 मैच की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया। टिम साउदी की अगुआई वाली कीवी टीम ने वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 58 रन से हराया। न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 2 विकेट से जीत हासिल की थी। न्यूजीलैंड ने घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ पांचवीं बार क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले उसने दिसंबर 2015 में दो टेस्ट मैच की सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी।

न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले ही जीत हासिल की। न्यूजीलैंड ने अगर श्रीलंका की पारी को चौथे दिन ऑलआउट नहीं किया होता तो वह अंतिम दिन जीत से वंचित भी रह सकता था, क्योंकि वेलिंगटन में 21 मार्च को बारिश की भविष्यवाणी की गई थी। हेनरी निकोल्स प्लेयर ऑफ द मैच और केन विलियमसन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

श्रीलंका की बात करें तो धनंजय डिसिल्वा और दिनेश चांदीमल की अर्धशतकीय पारियों और पुछल्ले बल्लेबाजों की धैर्यपूर्ण खेल के बाद भी वह पारी की हार को नहीं टाल पाई। श्रीलंका की टीम ने फॉलोऑन खेलते हुए चौथे दिन की शुरुआत दो विकेट पर 113 रन से की थी। बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पूरे दिन छकाया, लेकिन आखिरी ओवरों की चुनौती से नहीं निपट सके।

न्यूजीलैंड को आखिरी दो विकेट झटकने के लिए ढाई घंटे तक गेंदबाजी करनी पड़ी। पहली पारी में महज 67 ओवर में 164 रन पर आउट होने वाली श्रीलंकाई टीम ने दूसरी पारी में 142 ओवर तक बल्लेबाजी की और 358 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली चार विकेट पर 580 रन पर घोषित की थी। धनंजय डिसिल्वा ने 98 और दिनेश चंडीमल ने 62 रन बनाकर श्रीलंका को पूरे दिन बल्लेबाजी करने में मदद की।

इसके बाद कुसल रजित ने ढाई घंटे, प्रभात जयसूर्या और लाहिरू कुमारा ने एक-एक घंटे तक बल्लेबाजी की। इन बल्लेबाजों ने मैच को 5वें दिन खींचने की पूरी कोशिश की, लेकिन कप्तान टिम साउदी ने कसुन रजित को कैच कराकर टीम को जीत दिला दी। रजित ने 110 गेंद तक बल्लेबाजी की और 20 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर ने 84 रन देकर तीन और मिशेल ब्रेसवेल ने 100 रन देकर दो विकेट चटकाए।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 20-03-2023 at 18:35 IST
अपडेट