Nikhat Zareen Wants To Send Her Parents To Perform Umrah With World Championship Money: दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन अब विश्व चैंपियनशिप की पुरस्कार राशि से अपने माता-पिता को ‘उमरा’ करने के लिए भेजना चाहती हैं। निकहत जरीन ने पहले कहा था कि वह पुरस्कार राशि से एक मर्सिडीज कार खरीदना चाहती हैं। हालांकि, अब वह आनंद महिंद्रा के ‘गिफ्ट’ से संतोष करेंगी और मर्सिडीज खरीदने की ख्वाहिश पूरी करने की जगह पुरस्कार राशि को ‘पवित्र कार्य’ पर खर्च करेंगी।
निकहत जरीन ने 26 मार्च 2023 को नई दिल्ली में 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में वियतनाम की एनगुएन थि ताम पर 5-0 से जीत दर्ज कर लाइट फ्लाईवेट खिताब अपने नाम किया। इस जीत से निकहत महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (6 बार की विश्व चैंपियन) के बाद दो बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गईं। निकहत ने पिछले साल 52 किग्रा वजन वर्ग में खिताब जीता था।
वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ निकहत जरीन को 100,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 82,36,550 लाख रुपए) की राशि का चेक और प्रायोजक महिंद्रा की ओर से उपहार में ‘थार’ कार भी मिली। यह पूछने पर क्या पुरस्कार राशि से मर्सिडीज कार खरीदेंगी, निकहत जरीन ने कहा, ‘मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है। पिछली बार मैंने कहा था कि मुझे मर्सिडीज खरीदना चाहती हूं।’
निकहत जरीन ने आगे कहा, ‘…लेकिन चूंकि मुझे तोहफे में थार मिली है इसलिए अब मैं मर्सिडीज नहीं खरीदने की सोच रही हूं। मैं अपने माता-पिता को उमरा के लिए भेजना चाहती हूं, क्योंकि रमजान चल रहा है। मैं इस बारे में उनसे घर पर बात करूंगी।’ ‘उमरा’ मक्का और मदीना के दो मुस्लिम पवित्र शहरों के लिए की गई एक तीर्थयात्रा है।

निकहत जरीन ने अपने बिस्तर पर चिपका रखा है ‘Champion’
सकारात्मक सोच में विश्वास रखने वाली निकहत ने कहा, ‘हर किसी के पास सफलता का मंत्र होता है। मैं चीजों की कल्पना करती हूं। मुझे सकारात्मक सोचना पसंद है। मैंने ‘Champion’ लिखा और एक स्टिकी नोट पर स्वर्ण पदक बनाया और इसे अपने बिस्तर पर चिपका रखा है।’
निकहत जरीन का अगला पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करना
निकहत ने बताया, ‘हर दिन जब मैं जागती हूं तो देखती हूं और जब मैं सोने जाती हूं तो भी उसे देखती हूं। यह मुझे अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है। मैंने पिछली विश्व चैंपियनशिप, राष्ट्रमंडल खेलों और इस बार भी ऐसा ही किया है।’ निकहत पहले ही एशियाई खेलों के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। मुक्केबाजी के लिए इस महीने के अंत में होने वाले एशियाई खेलों ओलंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट भी है। निकहत ने कहा, ‘मेरा अगला लक्ष्य एशियाई खेल है जो ओलंपिक क्वालिफायर भी है। मुझे पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीद है।’