पूरन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘‘भगवान ने हमें एक महान आशीर्वाद दिया है। मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही हैं कि कैथरीन मिगुल और मैंने सगाई कर ली है। लव यू मिग्ज… तुम मुझे मिल गई हो।’’ दूसरी ओर, कैथरीन ने भी दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘‘उन्होंने इस वक्त में सब कुछ सुंदर बनाया है। आपका मुझसे प्यार करना आशीर्वाद है, जिसके लिए मैं भगवान का हर दिन शुक्रिया अदा करती हूं। लव यू निकोलस पूरन।’’
View this post on Instagram
निकोलस पूरन के त्रिनिदाद के उनके साथी क्रिकेटर टिओन वेबस्टर ने बधाई दी। उनके अलावा वेस्टइंडीज के वनडे और टी20 टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भी शुभकामनाएं दी। किंग्स इलेवन पंजाब में उनके साथ जेम्स नीशम ने कहा, ‘शानदार लड़के, बधाई।’ वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, ‘‘प्यार पवित्र होता है। आपदोनों को बधाई।’’ पंजाब के बल्लेबाज मंदीप सिंह और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी दोनों को बधाई दी।
View this post on Instagram
कैथरीन आईपीएल के दौरान स्टैंड में दिखाई देती थीं। पूरन ने बल्लेबाजी में 106 मीटर लंबा छक्का लगाया था। यह इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा छक्का था। उन्होंने अपनी फील्डिंग से भी सबका ध्यान खींचा और कई शानदार कैच लिए। पूरन को हाल ही में टी20 में वेस्टइंडीज टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए अभी दौरे पर हैं। वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड में दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलेगी। इसके बाद पूरन बिग बैश टी20 लीग में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।