न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और वनडे माउंट मौनगनुई के बे ओवल मैदान पर खेला गया। हालांकि, बारिश के कारण यह बेनतीजा रहा। न्यूजीलैंड सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है, ऐसे में वेस्टइंडीज के लिए यह मुकाबला सम्मान बचाने का था, लेकिन बारिश उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 11:30 बजे शुरू हुआ था।
दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने 51 गेदों में 108 रन की तूफानी पारी खेली थी। ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। कीवी टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 238 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 166 रन ही बना पाई थी। उसके 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए थे। ओपनर ब्रैंडन किंग 0 पर बोल्ड हो गए थे। कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 15 गेंद पर 28 रन तो बनाए, लेकिन वे टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा पाए।
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं। ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
न्यूजीलैंड: मिशेल सैंटनर (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, डेरिल मिशेल, स्कॉट कुगलेइजन, ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट, लॉकी फग्युर्सन।
वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे फ्लेचर, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, फैबिएन एलन, हेडन वाल्श, रोमारिया शेफर्ड, ओशाने थॉमस, शेल्डन कोटरेल।