New Zealand team vs India T20 Series: अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) इस महीने के अंत में भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम का कप्तान बनाया गया है। केन विलियमसन (Kane Williamson) और टिम साउदी (Tim Southee) को आराम दिया गया है। कीवी टीम का गुरुवार को चयन हुआ और 15 खिलाड़ियों में सिर्फ 2 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों को जगह मिली। वहीं तीन विकेटकीपर का चयन हुआ है। इसके अलावा 5 ऑलराउंडर और 5 गेंदबाजों का चयन हुआ है।
रांची में पहला टी20 मैच
18 जनवरी को हैदराबाद में शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज (ODI Series) के बाद न्यूजीलैंड और भारत (IND vs NZ) के बीच 27 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। रांची में पहला टी20 मैच खेला जाएगा। बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज बेन लिस्टर (Ben Lister) टीम में नया चेहरा हैं। न्यूजीलैंड ए (New Zealand A) की टीम पिछले साल भारत दौरे पर आई थी और लिस्टर उस टीम का हिस्सा थे।
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा 9 खिलाड़ियों का चयन
न्यूजीलैंड की टीम में 9 ऐसे खिलाड़ियों का चयन हुआ, जो पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में टीम का हिस्सा थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नए खिलाड़ियों में ऑलराउंडर हेनरी शिपले शामिल हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। इसके अलावा लेग स्पिनर माइकल रिपन शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल स्कॉटलैंड के खिलाफ पदार्पण किया था।
भारत दौरे पर टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
बैट्समैन – बेन लिस्टर, फिन एलन।
विकेटकीपर- डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स।
ऑलराउंडर- मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, माइकल रिपन, मार्क चैंपेन, डारेल मिचेल।
गेंदबाज- जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज
- पहला टी20 मैच 27 जनवरी 2023 को रांची में खेला जाएगा।
- दूसरा टी20 मैच 29 जनवरी 2023 को लखनऊ में खेला जाएगा।
- तीसरा टी20 मैच 1 फरवरी 2023 को अहमदाबाद में खेला जाएगा।