MTV vs FDF ECS T10 League 2020 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: जर्मनी में खेले जा रहे ECS T10 Kummerfeld Series का दूसरा सेमीफाइनल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज एसजी फिनडॉर्फ इवी और एमटीवी स्टेलियांस के बीच खेला जाएगा। स्टेलियांस की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
फिनडॉर्फ ने पांच में से तीन मैच जीते हैं। एक मुकाबले में उसे हार मिली और वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है। उसने लीग स्टेज को सात अंकों के साथ समाप्त किया। इस दौरान उसका नेट रन रेट 2.514 रहा है। दूसरी ओर स्टेलियांस की टीम पांच में से सिर्फ तीन मुकाबलों में ही जीत दर्ज कर पाई थी। उसे दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वह छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।
यूरोपियन क्रिकेट सीरीज के तहत खेला जाने वाला ECS T10 Kummerfeld टूर्नामेंट 29 जून से शुरू हुआ था। पांच दिन मे 20 मुकाबले में खेले जाने हैं। इस दौरान जर्मनी की छह टीमें आमने-सामने हैं। हर दिन चार मुकाबले हो रहे हैं। मुकाबले 3 जुलाई यानी शुक्रवार तक ही खेले जाएंगे। मैच का प्रसारण FANCODE APP पर होगा।
MTV की संभावित टीम:
सुरजालाल पुत्ता मोतीलाल, बासित ओर्या, मोहम्मद फारुख, ब्रिजेश प्रजापति, गौरव सिंह, प्रकाश सिंह, प्रशांत पोथारलंका, सईदुल इस्लाम, उज्वल गदिराजू, एहसानउल्लाह मोमन, इफ्तिखान याकूब अली।
FDF की संभावित टीम:
शफकत अशरफ, अहमद हमीद, अजीजउल्लाह, रशद महमूद, अमर खालिद, फखर अहमद, मासिथ शम्स, लुकमान अहमद, गुलाम फारूख, जीवन भट्ट, एलेक्जेंडर नैपमैन।