scorecardresearch

WTC Final इस खिलाड़ी के लिए जीतना चाहती है टीम इंडिया, अश्विन बोले- धोनी के बिना सफर आसान नहीं था

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने बीसीसीआई की ओर से जारी किए गए वीडियो में कहा है कि हम इस बार डब्ल्यूटीसी फाइनल चेतेश्वर पुजारा के लिए जीतना चाहेंगे।

WTC final BCCI Video R Ashwin
आर अश्विन ने कहा है कि हम चेतेश्वर पुजारा के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतना चाहेगे। फोटो सोर्स- ANI

आईपीएल 2023 के अंतिम चरण में जाने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7-11 जून के बीच लंदन के ओवल ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की हौसलाफजाई की है। दरअसल, बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रोहित शर्मा समेत टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों ने WTC फाइनल से पहले अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।

‘पुजारा के लिए फाइनल जीतना चाहेगी टीम इंडिया’

वीडियो में आर अश्विन ने कहा है कि हम इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल पुजी (चेतेश्वर पुजारा) के लिए जीतना चाहेंगे, उन्होंने हाल ही में अपना 100वां टेस्ट खेला था और अगर हम पुजी के लिए ऐसा कर पाते हैं तो यह टीम के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। अश्विन ने कहा कि हमारी टीम पुजारा के लिए यह फाइनल जीतना चाहेगी।

धोनी की बिना यह सफर मुश्किल था- अश्विन

आर अश्विन ने वीडियो में आगे कहा कि लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है, इसकी शुरुआत निश्चित तौर पर 2014 में एमएस धोनी के रिटायरमेंट के बाद से ही हो गई थी और तब से अभी तक का यह सफर सीनियर खिलाड़ियों के बिना आसान नहीं रहा है, लेकिन टीम की मेहनत का पिछले दोनों WTC चक्र में फायदा मिला है।

रोहित शर्मा ने भी भरी हुंकार

बीसीसीआई के इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है, “मेरा मानना है कि डब्ल्यूटीसी की इस साइकिल में हमने काफी अच्छी क्रिकेट खेली है। हमारे सामने कई बार चुनौती पेश की गई और उससे पार पाने के लिए केवल कुछ खिलाड़ियों ने ही नहीं बल्कि सभी खिलाड़ियों ने शानदार जज्बा दिखाया।”

रोहित ने अपने साथी खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की जिन्होंने 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड से हारने की निराशा के बाद शानदार वापसी की। उन्होंने कहा, “यह दो साल का चक्र है और इस दौरान हमने काफी टेस्ट मैच खेले। इस चक्र में कई खिलाड़ी खेले। हर अवसर पर किसी खिलाड़ी ने जिम्मेदारी संभाली। हम उनसे जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे उन्होंने वैसा प्रदर्शन किया।”

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 25-05-2023 at 12:48 IST
अपडेट