पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट मैचों में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। हफीज पर आरोप था कि काउंटी क्रिकेट के दौरान उन्होंने संदिग्ध एक्शन से गेंदबाजी की। इस कारण उन्हें चकिंग का दोषी करार दिया गया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 30 अगस्त को टी20 विटालिटी ब्लास्ट (Vitality Blast) लीग में मिडिलसेक्स और समरसेट के बीच खेले गए मैच के दौरान हफीज का गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया था। ऑन-फील्ड अंपायरों ने हफीज के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की थी। इसके बाद की गई स्वतंत्र जांच में ऑफ स्पिनर हफीज का गेंदबाजी एक्शन गलत पाया गया और उन्हें इंग्लैंड में होने वाली घरेलू प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया।
अवैध एक्शन को लेकर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) को पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी है। उनके बारे में निष्कर्ष निकाला गया है कि गेंदबाजी के लिए उनकी कोहनी 15-डिग्री की छूट की तय सीमा से ज्यादा मुड़ती है। गेंदबाजों के रिव्यू करने वाले एक ग्रुप ने मंगलवार को लार्ड्स में इस मामले की सुनवाई की। फैसले में हफीज को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें अपने एक्शन को सही करने की सलाह भी दी गई है। हफीज इस बैन के खिलाफ अपील कर सकते हैं। हफीज ने खुद पर लगे बैन के फैसले को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने फैसले के खिलाफ अपील की भी बात कही है। रिपोर्ट के मुताबिक, हफीज ने कहा, ‘मुझे ईसीबी के गेंदबाजी जांच समूह की रिपोर्ट मिली है। मैं अपने एक्शन की जांच कराने के लिए तैयार हूं।’
गेंदबाजी एक्शन को लेकर हफीज पर भी पहले भी सवाल उठते रहे हैं। पहली बार 2005 में उनका गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था। पिछले साल न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर ने भी उनकी गेंदबाजी पर सवाल खड़े किेए थे। हफीज की गेंदबाजी करने पर भी बैन लग चुका है। हालांकि, मई 2018 में इसे हटा लिया गया था। अब फिर हफीज के एक्शन को गलत पाया गया है। दरअसल, गेंदबाजी विशेषकर ऑफ ब्रेक गेंदें फेंकते हुए हफीज की कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ती है। यही वजह है कि उनके गेंदबाजी एक्शन पर सवाल खड़े होते हैं।
मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान की ओर से अब तक 55 टेस्ट, 218 वनडे और 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 3652, 6614, 1908 रन बनाए हैं। वे अब तक 21 शतक भी लगा चुके हैं। उनके नाम 53 टेस्ट, 139 वनडे और 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं। वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 253 और लिस्ट ए मैचों में 256 विकेट भी ले चुके हैं। टी20 मुकाबलों में उन्होंने 174 विकेट लिए हैं। उन्होंने कुल 755 विकेट लिए हैं। इसमें उनके 246 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं।