Mohammad Rizwan in BPL: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) शनिवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 (BPL 2023) में खेलते पहुंचे। वह मैच शुरू होने से एक घंटे पहले हेलीकाप्टर बांग्लादेश पहुंचे। हालांकि, उनकी टीम कोमिला विक्टोरियंस (Comilla Victorians) को 12 से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड (New Zealand) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच आखिरी वनडे मैच शुक्रवार को हुआ था। ऐसे में पाकिस्तानी विकेटकीपर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेलने के लिए फ्रेंचाइजी कोमिला विक्टोरियंस (Comilla Victorians) ने उनके लिए हेलीकाप्टर की व्यवस्था की।
पाकिस्तान (Pakistan) को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मैच में मोहम्मद रिजवान ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 74 गेंद पर 77 रन की पारी खेली थी। वहीं बीपीएल में फॉर्च्यून बरिशाल (Fortune Barishal) के खिलाफ मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) कुछ खास नहीं कर सके और 11 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने दो गगनचुंबी छक्के लगाए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मोहम्मद रिजवान का शानदार प्रदर्शन
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 3 मैचों में 91 की औसत से 182 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 77 रन था, जो पहले वनडे में आया था। उन्होंने पूरी सीरीज में 2 अर्धशतक जड़े। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने कराची नेशनल स्टेडियम में तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।
न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती सीरीज
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Series) के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर थी। ऐसे में तीसरे और निर्णायक मैच में पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना। पाकिस्तान (Pakistan) ने 9 विकेट 280 का स्कोर खड़ा किया। 281 के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 11 गेंद शेष रहते टारगेट हासिल कर लिया।