पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कोच मिकी आर्थर के फिर से बाबर आजम एंड कंपनी की कोचिंग की जिम्मेदारी लेने की संभावना है, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। पाकिस्तान समाचार आउटलेट्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, मिकी आर्थर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को ऑनलाइन (Online) कोचिंग (Coaching) देंगे। हालांकि, भारत में इस साल होने वाले आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तानी टीम जब भारत आएगी तो वह उसके साथ जुड़ेंगे।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस बीच, मिकी आर्थर (Mickey Arthur) डर्बीशायर काउंटी क्रिकेट क्लब (Derbyshire County Cricket Club) के पूर्णकालिक कोच के रूप में काम करना जारी रखेंगे। ऑनलाइन कोचिंग (Online Coaching) को मूर्त रूप देने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) मिकी आर्थर के सहायक (Assistant) को नियुक्त करेगा, जो उनकी गैरमौजदूगी में मैदान पर टीम के प्रभारी होंगे।
मिकी आर्थर (Mickey Arthur) एक सफल कोच के रूप में प्रसिद्ध हैं। मिकी आर्थर अंतरराष्ट्रीय मंच पर दक्षिण अफ्रीका (South Africa), ऑस्ट्रेलिया (Australia), पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) को कोचिंग दे चुके हैं। मिकी आर्थर 2022 सीजन से पहले डर्बीशायर (Derbyshire) में शामिल हुए थे।
कुछ दिनों पहले पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि पाकिस्तान के कोच के रूप में मिकी आर्थर की वापसी बहुत अधिक संभावना थी। नजम सेठी (Najam Sethi) ने कहा था, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं मिकी के साथ सीधी बातचीत कर रहा हूं और मुझे लगता है कि 90 प्रतिशत चर्चा हो चुकी है। हमने कई बिंदुओं को कवर कर लिया है और बहुत जल्द हम आपको खुशखबरी दे सकते हैं।’
नजम सेठी (Najam Sethi) ने संवाददाता सम्मेलन (Press Conference) में यह भी कहा था कि अगर मिकी आर्थर (Mickey Arthur) आते हैं तो वह अपनी टीम बना लेंगे। हमें केवल यह पता चलना है कि हमें उन्हें कितना भुगतान करने की आवश्यकता है और यह मामला 2-3 दिन में हल हो जाएगा।