Wrestlers Protest Mary Kom: छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने के लिए गठित पांच सदस्यीय निगरानी समिति की प्रमुख होंगी। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 23 जनवरी 2023 को यह घोषणा की। बता दें कि मैरीकॉम मौजूदा विश्व चैंपियन भारतीय बॉक्सर निखत जरीन को लेकर विवादों में रह चुकी हैं।
उधर, ब्रज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाले प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में एक प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने का निर्देश देने की मांग को लेकर विक्की नाम के शख्स ने याचिका दायर की है। हालांकि, बृजभूषण शरण सिंह ने इस बात से इंकार किया है कि उनकी ओर से कोई याचिका दायर की गई है।
याचिका में दावा किया गया है कि 18 जनवरी को 6 पहलवान और कई अन्य नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर एकत्र हुए और बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफा देने को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया। याचिका में दावा किया गया है कि पहलवानों ने कभी कोई शिकायत नहीं की। उनके द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं। यह बहुत ही शर्मनाक है कि आईपीसी की धारा 509 की तरह पुरुषों की गरिमा का हनन करने वाले लोगों, वह भी सार्वजनिक मंच पर, के खिलाफ कार्रवाई करने का कोई प्रावधान नहीं है।
बृजभूषण सिंह की ओर से दी गई यह सफाई
बृजभूषण शरण सिंह के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सोमवार को किए गए एक ट्वीट में कहा गया, दिल्ली सरकार, प्रदर्शनकारी पहलवानों और समाचार चैनलों के खिलाफ मेरे या मेरे साथ जुड़े किसी अधिकृत व्यक्ति द्वारा कोई याचिका दायर नहीं की गई है। मैंने किसी अधिवक्ता, कानूनी एजेंसी या प्रतिनिधि को किसी भी अदालत में याचिका पेश करने के लिए अधिकृत नहीं किया है।
ट्वीट में यह भी कहा गया है, अतः मीडिया के सभी माध्यमों से अनुरोध है कि किसी भी अपुष्ट और असत्यापित समाचार का प्रसारण न करें। वर्तमान में विषय की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए सभी से अनुरोध है कि किसी भी अफवाह या भ्रामक तथ्यों को बढ़ावा देकर बवाल न बढ़ाएं।
ये हैं निगरानी समिति के अन्य सदस्य
निगरानी समिति अगले एक महीने तक डब्ल्यूएफआई के रोजमर्रा के काम को भी देखेगी। पैनल के अन्य सदस्यों में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और मिशन ओलंपिक सेल की सदस्य तृप्ति मुरगुंडे, टॉप्स के पूर्व सीईओ राजगोपालन और भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) की पूर्व कार्यकारी निदेशक (टीम) राधिका श्रीमन शामिल हैं।
विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया सहित देश के चोटी के पहलवानों के डब्ल्यूएफआई और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ तीन दिन तक चले धरने के बाद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार 20 जनवरी 2023 की देर रात समिति गठित करने का फैसला किया था।
जीत के बाद मैरीकॉम ने निखत जरीन से नहीं मिलाया था हाथ
निखत जरीन ने 13 साल की उम्र में ही बाक्सिंग ग्लव्स पहन लिए थे। हालांकि, निखत जरीन की अपनी ही लीजेंड एमसी मैरीकॉम से कई बार भिड़ंत हो चुकी है। सबसे ज्यादा चर्चा में रहा टोक्यो ओलंपिक के ट्रायल को लेकर हुआ विवाद था। भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन ने एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा भार वर्ग) को टोक्यो ओलंपिक के लिए बिना ट्रायल ही चयनित कर लिया था।
निखत जरीन ने बिना ट्रायल मैरीकॉम को ओलंपिक में चुने जाने का विरोध किया। उन्होंने तत्कालीन खेल मंत्री किरण रिजिजू को पत्र लिखा। इसके बाद मैरीकॉम और निखत के बीच ट्रायल हुआ। उसमें मैरीकॉम ने बाजी मारी। दोनों के बीच इतनी तनातनी थी कि जीत के बाद मैरीकॉम ने निखत से हाथ भी नहीं मिलाया था।