scorecardresearch

Malaysia Masters: पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने अंतिम-4 में बनाई जगह, किदांबी श्रीकांत का थम गया अभियान

Malaysia Masters Quarter Finals:इसके साथ ही विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज पीवी सिंधु ने 18वीं रैंकिंग वाली झांग से ऑल इंग्लैंड ओपन के अंतिम 32 दौर में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया।

PV Sindhu | Prannoy HS | Semi Finals | Malaysia Masters | Kidambi Srikanth | Quarter Finals |
Malaysia Masters: किदांबी श्रीकांत का अभियान क्वार्टर फाइनल में थम गया, जबकि एचएस प्रणय और पीवी सिंधु ने अंतिम-4 में जगह बना ली। (सोर्स- ट्विटर/@BAI_Media)

PV Sindhu And Prannoy HS In Malaysia Masters 2023: स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु और एचएस प्रणय शुक्रवार को कुआलालंपुर में अपने-अपने विरोधियों के खिलाफ कड़े मुकाबले में जीत के साथ मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के महिला और पुरुष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए। हालांकि, पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत को इंडोनेशिया के क्वालिफायर क्रिस्टियन एडिनाटा ने 16-21, 21-16, 21-11 से हरा दिया।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त चीन की यी मान झांग को 21-16, 13-21, 22-20 से हराया। पुरुष वर्ग में एचएच प्रणय ने क्वार्टर फाइनल में जापान के केंटा निशिमोतो को 25-23, 18-21, 21-13 से हराया। इसके साथ ही विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज पीवी सिंधु ने 18वीं रैंकिंग वाली झांग से ऑल इंग्लैंड ओपन के अंतिम 32 दौर में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया।

मैड्रिड मास्टर्स के फाइनल में ग्रेगोरिया से हार गईं थीं पीवी सिंधु

अब सेमीफाइनल में पीवी सिंधु का सामना दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से होगा। ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग ने क्वार्टर फाइनल में चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त यि झि वांग को 21-18, 22-20 से मात दी। ग्रेगोरिया ने अप्रैल में मैड्रिड स्पेन मास्टर्स फाइनल में पीवी सिंधु को सीधे गेम में हराया था। ग्रेगोरिया के खिलाफ हालांकि पीवी सिंधु का करियर रिकॉर्ड 7-1 का है।

महिला क्वार्टर फाइनल मैच की बात करें तो पीवी सिंधु और चीन की यि मान झांग का पहला गेम काफी रोमांचक रहा। पीवी सिंधु एक समय 0-5 से पिछड़ रही थीं, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए स्कोर 10-10 कर लिया। इसके बाद पीवी सिंधु ने बढ़त बनाकर 21-16 से जीत हासिल की।

दूसरे गेम में झांग ने सिंधु को वापसी का मौका ही नहीं दिया और अंत तक बढ़त कायम रखकर मुकाबला निर्णायक गेम में खींच दिया। निर्णायक गेम में मुकाबला बराबरी का था। एक समय स्कोर 17-17 था। इसके बाद पीवी सिंधु ने 20-17 की बढ़त बनाई, लेकिन झांग ने अगले तीन अंक लेकर फिर स्कोर बराबर कर लिया। हालांकि, सिंधु ने अगले दो अंक लेकर मैच जीत लिया।

पुरुष सेमीफाइनल में क्वालिफायर क्रिस्टियन एडिनाटा से होगी एचएस प्रणय की भिड़ंत

दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय का सामना क्वालिफायर क्रिस्टियन एडिनाटा से होगा। इंडोनेशिया के क्वालिफायर एडिनाटा ने श्रीकांत को 16-21, 21-16, 21-11 से हरा दिया। प्रणय ने 21 साल के एडिनाटा के खिलाफ कभी नहीं खेला है। इंडोनेशिया के इस खिलाड़ी ने पिछले साल ही सीनियर स्तर पर खेलना शुरू किया।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-05-2023 at 12:17 IST
अपडेट