IPL 2023, LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तीसरे लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर हुआ। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने अपने घरेलू मैदान पर डेविड वॉर्नर की एक नहीं चलने दी और उनकी टीम ने इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की। लखनऊ की जीत में तेज गेंदबाज मार्क वुड की घातक गेंदबाजी का योगदान रहा जिन्होंने 5 विकेट लिए।
इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाए और दिल्ली को जीत के लिए 194 रन का टारगेट दिया। लखनऊ के लिए काइल मेयर्स ने 73 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। दिल्ली की टीम ने दूसरी पारी में 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाए और उसे 50 रन से हार मिली।
लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर इस टीम के गेंदबाजों ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए। इस मैच में डेविड वॉर्नर की टीम बिखरी हुई सी दिखी और टीम में तालमेल का अभाव दिखा। लखनऊ की टीम ने इस जीत के साथ दो अंक अर्जित कर लिए हैं जबकि दिल्ली के अंकों का खाता नहीं खुल सका।
Indian Premier League, 2023Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow 10 June 2023
Lucknow Super Giants 193/6 (20.0)
Delhi Capitals 143/9 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 3 ) Lucknow Super Giants beat Delhi Capitals by 50 runs
IPL 2023, LSG vs DC: लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
वॉर्नर ने कहा कि हमने कुछ कैच ड्रॉप कर दिए और इसकी वजह से ही लखनऊ ने मैच में अपनी पैठ बना ली। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन कुछ कैच गिरने की वजह से मैच का मोमेंटम पूरी तरह से लखनऊ की तरफ शिफ्ट हो गया।
मार्क वुड ने दिल्ली के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की और लखनऊ के लिए अपने डेब्यू आईपीएल मैच में ही 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए। आईपीएल में लखनऊ की तरफ से ये अब तक की बेस्ट गेंदबाजी भी रही। वो लखनऊ की तरफ से 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने।
लखनऊ ने अपने पहले लीग मैच में दिल्ली को 50 रन के बड़े अंतर से हराया और अंकतालिका में 2 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई। इसमें दूसरे स्थान पर गुजरात और तीसरे स्थान पर पंजाब की टीम है, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर पंजाब की टीम इन दोनों से आगे निकल गई और पहले नंबर पर आ गई। गुजरात और पंजाब के भी दो-दो अंक हैं।
लखनऊ के सामने दिल्ली की टीम ने दूसरी पारी में 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाए और उसे 50 रन से हार मिली। इस सीजन की शुरुआत लखनऊ ने जीत के साथ की जबकि दिल्ली को पहले ही लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ की तरफ से दूसरी पारी में मार्क वुड ने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट लिए और दिल्ली की बल्लेबाजी को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। दिल्ली की तरफ से कप्तान वॉर्नर ने संघर्ष किया, लेकिन वो दिल्ली को जीत नहीं दिला पाए।
लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने चेतन सकारिया को 4 रन पर आउट करके अपने 5 विकेट पूरे किए। उन्होंने सकारिया को क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच आउट करवाया।
मार्क वुड ने इस मैच में अपना चौथा विकेट अक्षर पटेल के रूप में लिया और उन्हें 16 रन पर मयंक यादव के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया।
दिल्ली की टीम ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन बना लिए हैं और अब उसे जीत के लिए 6 गेंदों पर 55 रन बनाने हैं। दिल्ली ने मैच गंवा दिया है।
दिल्ली की टीम को जीत के लिए अब 12 गेंदों पर 63 रन की जरूरत है। इस टीम ने 18 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अक्षर पटेल के साथ कुलदीप यादव मौजूद हैं और ये टारगेट इस टीम के लिए मुमकिन नहीं लग रहा है।
कप्तान डेविड वॉर्नर जब तक क्रीज पर थे तब तक दिल्ली की उम्मीद बची हुई थी, लेकिन उन्हें आवेश खान ने कैच आउट करवा दिया और दिल्ली ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया। वॉर्नर ने इस मैच में 48 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। दिल्ली ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन बना लिए हैं।
दिल्ली के इम्पैक्ट प्लेयर अमन खान 4 रन बनाकर आउट हुए। इस विकेट के साथ दिल्ली की मुसीबत और बढ़ गई है। अमन का कैच आवेश की गेंद पर निकोलस पूरन ने लपका।
डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 45 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली और आईपीएल में उन्होंने 56वां अर्धशतक लगाया। दिल्ली की टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 110 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए 30 गेंदों पर 84 रन बनाने हैं। वॉर्नर के साथ इम्पैक्ट प्लेयर अमन खान बल्लेबाजी कर रहे हैं।
रवि बिश्नोई ने इस मैच में दूसरा शिकार रोवमैन पॉवेल को बनाया और उन्हें एक रन पर पगबाधा आउट कर दिया। रवि ने इस मैच में 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए तो वहीं दिल्ली की टीम ने 14 ओवर में 5 विकेट पर 96 रन बना लिए हैं।
रिली रोसो काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और 20 गेंदों पर 30 रन बना लिए थे, लेकिन स्पिनर रवि बिश्नोई की गेंद पर वो कैच आउट हो गए। दिल्ली की टीम का इस तरह से चौथा विकेट गिरा और इस टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं।
दूसरी पारी में दिल्ली की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं। रिली रोसो अभी 21 रन जबकि डेविड वॉर्नर 33 रन बनाकर नाबाद हैं।
सरफराज खान को भी मार्क वुड ने अपना शिकार बनाया और 4 रन पर कैच आउट करवा दिया। मार्क वुड का ये इस मैच में तीसरा विकेट रहा। दिल्ली की टीम ने 8 ओवर में तीन विकेट पर 53 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर रिली रोसो और कप्तान डेविड वॉर्नर मौजूद हैं।
दिल्ली की टीम का पहला विकेट पृथ्वी शॉ के रूप में गिरा और उन्होंने सिर्फ 12 रन पर अपना विकेट मार्क वुड की गेंद पर गिरा, लेकिन वुड ने अगली ही गेंद पर मिचेल मार्श को गोल्डन डक पर आउट करके दिल्ली को एक ही ओवर में दोहरा झटका दिया।
दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई है और इस टीम ने 2 ओवर में 24 रन बना लिए हैं
लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन का स्कोर दिल्ली के सामने खड़ा किया। डेविड वॉर्नर की टीम को जीत के लिए अब 194 रन बनाने हैं।
आयुष बदोनी ने 7 गेंदों पर 18 रन बनाए और इस पारी में दो छक्का व एक चौका लगाया। वो चेतन सकारिया की गेंद पर विकेट के पीछे से छक्का लगाने के प्रयास में गेंद को दूर नहीं भेज पाए और सरफराज ने उनका कैच लपक लिया।
निकोलस पूरन 36 रन बनाकर पृथ्वी शॉ के हाथों खलील अहमद की गेंद पर लपके गए। गुजरात ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बना लिए हैं। आयुष बदोनी और क्रुणाल पांड्या अभी खेल रहे हैं।
लखनऊ सुपर जाइंट्स के 150 रन पूरे हो गए हैं और इस टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 150 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी निकोलस पूरन और क्रुणाल पांड्या मौजूद हैं।
खलील अहमद ने स्टॉयनिस को 12 रन पर सरफराज खान के हाथों कैच करवा दिया। लखनऊ की टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 127 रन बना लिए हैं।
लखनऊ सुपर किंग्स ने 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। क्रीज पर क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टॉयनिस मौजूद हैं।
अक्षर पटेल काइल मेयर्स को बोल्ड आउट कर दिया। मेयर्स ने 38 गेंदों पर 7 छक्के व 2 चौकों की मदद से 73 रन की पारी खेली।
दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव ने दिल्ली की टीम को दूसरी सफलता दीपक हुड्डा के रूप में दिलाई और उन्हें 17 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया।
काइल मेयर्स की तूफानी बल्लेबाजी जारी है और उन्होंने 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। लखनऊ ने 9 ओवर एक विकेट पर 73 रन बना लिए हैं।
पहली पारी में 7 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और लखनऊ की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर काइल मायर्स और दीपक हुड्डा मौजूद हैं। मायर्स 31 रन बनाकर नाबाद हैं।
आईपीएल से पहले खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल इस लीग के पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ रन बनाने में सफल नहीं रहे और उन्होंने 12 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली। उनकी पारी का समापन चेतन सकारिया की गेंद पर हुआ और उनका कैच अक्षर पटेल ने लपका।
दिल्ली की टीम की गेंदबाजी बेहद कसी हुई नजर आ रही है और लखनऊ की टीम के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं। दो ओवर का खेल खत्म होने के बाद केएल राहुल की टीम ने बिना किसी विकेट के 6 रन बना लिए हैं।
दिल्ली के डगआउट में रिषभ पंत की टीशर्ट लटकी हुई नजर आई। रिषभ पंत 17 नंबर की जर्सी पहनते हैं और दिल्ली के खिलाड़ियों के अपने नियमित कप्तान को अपने साथ महसूस करने के लिए ये कदम उठाया।
डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन का पहला मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेलने जा रही है। शाम 7.30 बजे से ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा जो लखनऊ सुपर जाइंट्स का घरेलू मैदान है। केएल राहुल की कप्तानी लखनऊ की टीम अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली के लिए मुश्किल चुनौती पेश कर सकती है। एक तरफ जहां दिल्ली की टीम संतुलित दिख रही है तो वहीं लखनऊ की टीम भी काफी मजबूत है और एक रोमांचक मैच दोनों टीमों के बीच देखने को मिल सकता है।