लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) 2021 के दूसरे क्वालिफायर में 21 दिसंबर 2021 की रात जाफना किंग्स ने दाम्बुला जॉयंट्स को 23 रन से हराया। इसके साथ ही उसने टूर्नामेंट में लगातार दूसरे सीजन फाइनल में प्रवेश किया।
अब फाइनल में उसका मुकाबला 23 दिसंबर 2021 की रात गाले ग्लैडिएटर्स से होगा। खास यह है कि टूर्नामेंट के उद्घाटन सीजन यानी LPL 2020 में भी इन्हीं दोनों टीमों ने फाइनल खेला था और जाफना किंग्स चैंपियन बनी थी।
दाम्बुला जॉयंट्स के खिलाफ जाफना किंग्स की इस जीत में उसके ओपनर अविष्का फर्नांडो और विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने अहम भूमिका निभाई। 23 साल के अविष्का फर्नांडो ने 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 64 गेंद में 100 रन बनाए।
उन्होंने अपने पहले 50 रन 39 गेंद में बनाए थे। बाद के 50 रन 24 गेंद में ही पूरे कर लिए। वह इस लीग में शतक जड़ने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। यह उनके टी20 करियर का पहला शतक है। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। उनसे पहले लॉरी इवांस ने एलपीएल 2020 में शतक लगाया था। तब इवांस ने 65 गेंद पर 108 रन की नाबाद पारी खेली थी।
फर्नांडो के अलावा अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 40 गेंद में 70 रन ठोके। उन्होंने 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था।
हालांकि, भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक कुछ खास नहीं कर पाए। वह सिर्फ 6 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक क्वालिफायर वन में भी गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप रहे थे।
फर्नांडो और गुरबाज की शानदार पारियों के दम पर हम्बनटोटा के महिंदा राजपक्षे मैदान पर खेले गए मैच में जाफना किंग्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दाम्बुला जॉयंट्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 187 रन ही बना पाई। दाम्बुला जॉयंट्स की ओर से चामिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 गेंद में नाबाद 75 रन बनाए।
हालांकि, वह अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में असफल रहे। चामिका की पारी का वीडियो लंका प्रीमियर लीग ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। आप नीचे उस वीडियो को देख सकते हैं। दाम्बुला जॉयंट्स के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।
जाफना किंग्स के जेडन सील्स ने 24 रन देकर 3 विकेट झटके। शोएब मलिक ने एक ओवर में 15 रन लुटाए। महेश दीक्षाना, कप्तान तिसारा परेरा ने 2-2 विकेट झटके। वानिंदु हसरंगा और सुरंगा लकमल एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।