लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दूसरे मैच में गाले ग्लेडिएटर्स को जाफना स्टेलियंस ने 8 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट का लगातार दूसरा मैच रोमांचक हुआ। इससे पहले उद्घाटन मुकाबला कोलंबो किंग्स और कैंडी टस्कर्ट के बीच टाई हो गया था। सुपर ओवर में कोलंबो ने जीत हासिल की थी। दूसरे मैच में शाहिद अफरीदी की टीम गाले ग्लेडिएटर्स का मुकाबला शोएब मलिक की टीम जाफना स्टेलियंस के बीच था।
मैच में अफरीदी की विस्फोटक पारी की बदौलत गाले ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए। 176 रन के लक्ष्य को जाफना ने अविष्का फर्नांडो और मलिक की बेहतरीन पारी की बदौलत हासिल कर लिया। टॉस जीतकर अफरीदी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एक समय उनकी टीम 13.1 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन बनाकर जूझ रही थी। लग रहा था कि गाले 150 रन तक भी मुश्किल से पहुंच पाएगा, लेकिन यहीं पर बल्लेबाजी करने आए 40 साल के अफरीदी।
टूर्नामेंट से पहले फ्लाइट छूटने के कारण विवादों में घिरे इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने पुराने अंदाज में बैटिंग की। उन्हें विस्फोटक पारी खेलने के कारण बूम-बूम कहा जाता था। अफरीदी वही बूम-बूम वाले अवतार में दिखे। उन्होंने 23 गेंद पर 58 रन ठोक दिए। इस दौरान 3 चौके और 6 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 252.17 का रहा। अफरीदी के अलावा टीम के लिए दनुष्का गुणतिलका ने 38, भानुका राजपक्षे ने 21 और आजम खान ने 20 रनों का योगदान दिया। जाफना के लिए डुआने ओलिवर ने 4 विकेट अपने नाम किए।
Shahid Afridi great batting #LPL2020. Boom Boom Lala in full josh. #GGvJS pic.twitter.com/rwMMUGpT90
— WASEEM TARIQ (@wasimtariq_) November 27, 2020
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना की टीम को ओपनर अविष्का फर्नांडो और मिनोद भानुका ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने 3.2 ओवर में 35 रन की साझेदारी की। भानुका को मोहम्मद आमिर ने 18 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने कप्तान टॉम मोरेस को 18 के ही निजी स्कोर पर अफरीदी के हाथों कैच कराया। अविष्का ने इसके बाद मलिक के साथ मिलकर जाफना लक्ष्य तक पहुंचा दिया। मलिक ने 31 गेंद पर नाबाद 27 रन बनाए। वहीं, अविष्का ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 63 गेंद पर नाबाद 92 रन बनाए। टीम 19.3 ओवर में 2 विकेट पर मैच जीत गई।