लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में इंडियन महाराजा ने एशिया लायंस को मंगलवार को 10 विकेट से हरा दिया। कप्तान गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 158 रन के टारगेट को सिर्फ 12.3 ओवर में हासिल कर लिया। रॉबिन उथप्पा ने 39 गेंद पर 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 88 रन बनाए। वहीं गौतम गंभीर ने 36 गेंद पर 12 चौके की मदद से 61 रन बनाए। इंडियन महाराजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उपल थरंगा के 69 और तिलकरत्ने दिलशान की 32 रन की पारी की मदद से एशिया लायंस ने 157 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
सुरेश रैना और हरभजन सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी
इंडियन महाराजा की ओर से सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की। रैना ने 2 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने थरंगा और अशगर अफगान को 15 रन पर पवेलियन भेजा। वहीं हरभजन ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन दिए और 1 विकेट झटका। उन्होंने मोहम्मद हफीज को 2 रन पर पवेलियन भेजा। इसके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी ने 3 ओवर में 39 रन देकर 1 और प्रवीण तांबे ने 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट लिए। एशिया लायंस की ओर से अब्दुल रज्जाक 17 गेंद पर 27 और तिसारा परेरा 3 गेंद पर 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
मिस्बाह उल हक ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया
एशिया लायंस की गेंदबाजी की बात करें तो कप्तान मिस्बाह उल हक ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा के आगे कोई कुछ नहीं कर पाया। रावलपिंड़ी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने सिर्फ 1 ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने 12 रन दिए। वहीं सोहेल तनवीर ने 2 ओवर में 22 और मोहम्मद आमिर ने 3 ओवर में 29 रन दिए। मोहम्मद हफीज ने 2 ओवर में 33 और अब्दुर रज्जाक ने 2 ओवर में 24 रन लुटाए।
इंडियन महाराजा का जीतना जरूरी
लिजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में बुधवार को इंडियन महाराजा का मुकाबला वर्ल्ड जायंट्स से होना है। फाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना उसके लिए जरूरी है। वर्ल्ड जायंट्स की टीम के अभी 2 मैच बचे हैं। एशिया लायंस की टीम 3 में 2 मैच जीतकर 4 अंक के साथ शीर्ष पर है। इंडियन महाराजा ने 3 में 1 मैच अपने नाम किया है। वह 2 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। वर्ल्ड जायंट्स की टीम 2 में से 1 मैच जीती है और 2 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।