Watch Video Of Tillakaratne Dilshan’s Catch: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में सोमवार 13 मार्च 2023 की रात एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच मुकाबला हुआ। दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एशिया लायंस ने वर्ल्ड जायंट्स को 35 रन से हराया। बारिश के कारण यह मैच 10-10 ओवर का कर दिया गया था।
मैच के दौरान एशिया लायंस के 46 साल के तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) ने कप्तान शाहिद अफरीदी की गेंद पर वर्ल्ड जायंट्स के लेंडल सिमंस का बहुत ही शानदार कैच लपका। लेंडल सिमंस ने शाहिद अफरीदी की विकेट से बाहर जाती गेंद को गली के ऊपर से खेलने की कोशिश की।
श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान गली में फील्डिंग कर रहे थे। गेंद उनके ऊपर से जा रही थी। उन्होंने छलांग लगाई, गेंद उनके हाथ तो लगी, लेकिन छिटक गई। दिलशान ने भी हिम्मत नहीं हारी। वह अपने दाईं ओर भागे और छलांग लगा दी और गेंद के जमीन पर गिरने से पहले उसे अपने कब्जे में ले लिया।
श्रीलंका के पश्चिमी प्रांत स्थित कलूटारा शहर में 14 अक्टूबर 1976 को जन्में तिलकरत्ने दिलशान की इस उम्र में भी इतनी फुर्ती देखकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और एशिया लायंस के अन्य खिलाड़ी भी आश्चर्यचकित रह गए। डग आउट में बैठे खिलाड़ियों और दर्शकों ने भी ताली बजाकर तिलकरत्ने दिलशान का उत्साहवर्धन किया। नीचे वीडियो में आप भी तिलकरत्ने दिलशान की शानदार फील्डिंग का नमूना देख सकते हैं।
टूर्नामेंट में एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच मैच की बात करें शाहिद अफरीदी की टीम ने 35 रन से जीत हासिल की। लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 की यह सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से) है। एरोन फिंच की अगुआई वाली वर्ल्ड जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। एशिया लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट पर 99 रन बनाए। वर्ल्ड जायंट्स की टीम 10 ओवर में 5 विकेट पर 64 रन ही बना पाई।
तिलकरत्ने दिलशान ने फील्डिंग से पहले बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। दिलशान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक के साथ 28 गेंद में 60 रन की नाबाद साझेदारी की। तिलकरत्ने दिलशान 24 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया। मिस्बाह ने 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 19 गेंद में 44 रन की नाबाद पारी खेली।