Pak vs Aus 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 80 रन से रौंदा, 90 रन की पारी खेलकर भी इस रिकार्ड चूके फिंच
Pakistan vs Australia 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 266 रन बनाए थे, जिसमें कप्तान एरोन फिंच ने सबसे ज्यादा 90 और ग्लेन मैक्सवेल ने 71 रनों की पारी खेली। वहीं एलेक्स कैरी 26 और पैट कमिंस 2 रन बनाकर नाबाद लौटे।

अबू धाबी के शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 80 रन से हरा दिया। तीसरा मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 266 रन बनाए थे। लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम 45 ओवर की चौथी गेंद तक 186 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन इमाम उल हक (46) ने बनाए। दूसरी ओर पैट कमिंस ने 3 और एडम जैंपा ने 4 विकट लेकर टीम के लिए जीत का रास्ता साफ किया।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 266 रन बनाए, जिसमें कप्तान एरोन फिंच ने सबसे ज्यादा 90 और ग्लेन मैक्सवेल ने 71 रनों की पारी खेली। वहीं एलेक्स कैरी 26 और पैट कमिंस 2 रन बनाकर नाबाद लौटे। पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन का लक्ष्य मिला था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच आसानी से जीत लिया। लेकिन 90 रन की पारी खेलकर भी एरोन फिंच लगातार तीसरे शतक का रिकॉर्ड बनाने से महज 10 रन से चूक गए। फिंच ने पहले दो मैचों में 116 और नाबाद 153 रन बनाये थे। लगातार चार वनडे शतक का रिकार्ड अभी तक श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम है, जबकि 9 बल्लेबाज लगातार तीन शतक बना चुके हैं।
बता दें कि शारजाह में खेले गए पहले दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच का बल्ला जमकर बोल रहा है। फिंच ने दोनों मैच में शतक लगाया है। ऐसे में फिंच तीसरे मैच में भी अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए सीरीज जीतना चाहेंगे पाकिस्तान के लिए हरिस सोहेल ने पहले और मोहम्मद रिज़वान ने दूसरे मैच में शतक लगाया था। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही है।
Highlights
ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी ने 50वें ओवर की गेंद पर छक्का जड़ टीम का स्कोर 6 विकेट पर 266 रन पहुंचा दिया है। एलेक्स कैरी 26 और पैट कमिंस 2 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसके साथ ही पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन का लक्ष्य मिला है।
48वें ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन लेने के चक्कर में मैक्सवेल रन आउट हो गए हैं। रिजवान ने उन्हें 71 रन के निजी स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया।
पिछले 5 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल की शानदार बल्लेबाजी के दम 50 से ज्यादा रन अर्जित किए हैं। मैक्सवेल अगर पूरे 50 ओवर खेल जाते हैं तो टीम को बड़े स्कोर की तरफ पहुंचा देंगे।
46वें ओवर में एक चौका और छक्का जड़ने के साथ मैक्सवेल ने महज 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इसके साथ ही कंगारू टीम का स्कोर 5 विकेट पर 233 रन पर पहुंच गया है।
44वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 200 का स्कोर पार कर लिया है। ग्लेन मैक्सवेल 28 और एलेक्स कैरी 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
कप्तान एरोन फिंच के रुप में कंगारू टीम को 5वां झटका लग गया है। फिंच 90 रन बनाकर यासिर शाह का शिकार बने।
मैच में 37 ओवर का खेल हो चुका है और कंगारू टीम ने 4 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। कप्तान एरोन फिंच 83 और ग्लेन मैक्सवेल 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
ऑस्ट्रेलिया को स्टोइनिस के रुप में चौथा झटका लगा है। इमाद वसीम ने 140 रन के स्कोर पर स्टोइनिस को बोल्ड कर पवैलियन का रास्ता दिखाया।
27वें ओवर में कप्तान एरोन फिंच ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। हालांकि अर्धशतक पूरा करने के लिए फिंच को 82 गेंदों का सामना करना पड़ा।
24वें ओवर में कंगारू टीम को तीसरा झटका भी लग गया है। पीटर हैंड्सकॉम्ब 43 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें हैरिस सोहेल ने बोल्ड कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया।
21वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन के आंकडे को पार कर लिया है। पीटर हैंड्सकॉम्ब 45 और एरोन फिंच 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
11वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट पर 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। एरोन फिंच 14 और पीटर हैंड्सकॉम्ब 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।
शॉन मार्श के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब मैदान पर आए हैं। सीरीज के पहले मैच में उन्होंने नाबाद 30 रन बनाए थे।
छठे ओवर में कंगारू टीम को दूसरा झटका लग गया है। जुनैद खान ने 14 रन के निजी स्कोर पर शॉन मार्श को आउट कर पवैलियन का रास्ता दिखा दिया है।
शॉन मार्श और एरोन फिंच जल्द विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। 5 ओवर बाद टीम का स्कोर 1 विकेट पर 19 रन हो चुका है।
3 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और कंगारू टीम ने 1 विकेट खोकर 10 रन बना लिए हैं। शॉन मार्श 5 और एरोन फिंच 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ओवर की छठी गेंद पर शिनवारी ने उस्मान ख्वाजा को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका दे दिया है। ख्वाजा बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और एरोन फिंच सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतर चुके हैं। वहीं पाकिस्तान के लिए उस्मान शिनवारी गेंदबाजी के लिए तैयार हैं।
मैच शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए दुखद समाचार आया है। एक बहुत ही उम्दा ऑफ़ स्पिन, शानदार फील्डर और कोच ब्रूस यार्डले का निधन हो गया है।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): शान मसूद, इमाम-उल-हक, हैरिस सोहेल, उमर अकमल, शोएब मलिक (कप्तान), इमाद वसीम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), यासिर शाह, उस्मान शिनवारी, जुनैद खान, मोहम्मद हसनैन।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन लॉयन, एडम जम्पा, जेसन बेहरेनडोर्फ।
ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। अब पाक गेंदबाजों के सामने कंगारू टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने की कठिन चुनौती होगी।