लियोनल मेसी को बार्सिलोना के लिए खेलते हुए पहली बार मिला रेड कार्ड, सुपर कप के फाइनल में मिली हार; देखें VIDEO
मेसी बार्सिलोना की ओर से 2004 से खेल रहे हैं। क्लब करियर के 17 साल में उन्हें पहली बार रेड कार्ड दिखाया गया है। मेसी रियाल सोसिदाद के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में चोट के कारण नहीं खेल सके थे। उस मैच में टीम को जीत मिली थी।

दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर माने जाने वाले लियोनल मेसी की क्लब टीम बार्सिलोना स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में हार गई। उसे ला लिगा की 12वें रैंक की टीम एटलेटिक बिलबाओ ने 3-2 से हरा दिया। इस मैच में आश्चर्यजनक रूप से रेफरी ने लियोनल मेसी को रेड कार्ड दिखा दिया और वे आखिरी मिनटों में मैच से बाहर हो गए। मेसी इस मुकाबले में एक भी गोल नहीं कर सके। उनकी टीम के लिए एंटोनियो ग्रीजमैन ने दो गोल दागे।
मेसी बार्सिलोना की ओर से 2004 से खेल रहे हैं। क्लब करियर के 17 साल में उन्हें पहली बार रेड कार्ड दिखाया गया है। मेसी रियाल सोसिदाद के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में चोट के कारण नहीं खेल सके थे। उस मैच में टीम को जीत मिली थी। फाइनल मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम तक गया और बार्सिलोना को हार का सामना करना पड़ा। मैच में पहला ग्रीजमैन ने 40वें मिनट में किया। इसके बाद 42वें मिनट में बिलबाओ के ऑस्कर डी मार्कोस ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया।
Messi sees red for an off-the-ball swing. pic.twitter.com/PAW8cm95OR
— ESPN FC (@ESPNFC) January 17, 2021
हाफटाइम के बाद 77वें मिनट में ग्रीजमैन ने दूसरा गोल कर बार्सिलोना को 2-1 से आगे कर दिया। ऐसा लग रहा था कि बार्सिलोना की चैंपियन बन जाएगी कि आखिरी यानी कि 90वें मिनट में बिलबाओ के ऐसर विलालिबरे ने गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया और मैच एक्स्ट्रा टाइम में चला गया। 93वें मिनट में बिलबाओ के इनाकी विलियम्स ने गोल कर टीम को 3-2 की निर्णायक बढ़त दिला दी। इसके बाद बार्सिलोना की टीम ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली है।
मेसी को मैच खत्म होने से ठीक पहले 120+1वें मिनट (इंजरी टाइम) में रेड कार्ड दिखाया गया। बिलबाओ ने तीसरी बार सुपर कप अपने नाम किया है। उसे छह साल बाद सफलता मिली है। इससे पहले वह 1984 और 2015 में जीता था। दूसरी ओर, बार्सिलोना की टीम 11वीं बार फाइनल में हारी है। वह 13 बार फाइनल जीत चुका है। पिछली बार उसे 2018 में सफलता मिली थी।