आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा हसन अली ने भी शोएब मलिक की तरह भारतीय युवती से निकाह किया है। खास यह है कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए शोएब मलिक भी पाकिस्तान टीम में चुने गए हैं।
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तरह हसन अली और उनकी बेगम शामिया आरजू की लव स्टोरी भी काफी रोचक है।सानिया मिर्जा ने 2010 में शोएब मलिक से शादी रचाई थी। पहली मुलाकात के पांच महीने बाद ही सानिया और शोएब शादी के बंधन में बंध गए थे। तब कुछ लोगों ने सानिया के निर्णय के जल्दबाजी में लिया गया फैसला करार दिया था।
कुछ ऐसा ही हसन अली और शामिया आरजू के साथ हुआ था। हसन और शामिया की पहली मुलाकात एक डिनर पर हुई थी। पेशे से एयरोनॉटिकल इंजीनियर शामिया आरजू और हसन अली शायद तब ही एक-दूसरे पर अपना दिल हार बैठे थे। यही वजह रही कि कुछ समय मिलने जुलने के बाद हसन अली ने शामिया को प्रपोज कर दिया।
हसन अली और शामिया का निकाह 20 अगस्त 2019 को दुबई के अटलांटिस पाम जुमेरा पार्क होटल में हुआ था। शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे। शामिया एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर हैं। वह मूल रूप से हरियाणा के पलवल जिले के चंदेनी गांव की रहने वाली हैं।
हालांकि, अब शामिया का परिवार दुबई में रहता है। वैसे उनके परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली में भी रहते हैं। शामिया के पिता लियाकत अली पूर्व पंचायत अधिकारी हैं। शामिया आरजू भले ही खुद एक स्टार क्रिकेटर की पत्नी हों, लेकिन वह विराट कोहली की भी बहुत बड़ी फैन हैं।
यह बात खुद उन्होंने इंस्टाग्राम सवाल-जवाब सेशन के दौरान बात बताई थी। उन्होंने कहा था कि विराट कोहली उनके पसंदीदा बल्लेबाज हैं। हसन अली पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से हैं। दोनों का रिश्ता शामिया के परदादा के परिवार के जरिये हुआ है।
शामिया के पिता लियाकत अली के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रह चुके सरदार तुफैल और उनके दादा सगे भाई थे। बंटवारे के वक्त उनके काफी रिश्तेदार पाकिस्तान चले गए थे।

हसन अली और शोएब मलिक से पहले जहीर अब्बास और मोहसिन खान भी भारतीय मूल की लड़कियों से शादी रचा चुके हैं। जहीर अब्बास ने भारत की रहने वाली हिंदू युवती रीता लूथरा से शादी की है। जहीर और रीता की मुलाकात 80 के दशक में इंग्लैंड में हुई थी।
इंग्लैंड में रीता इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कर रहीं थीं। जहीर अब्बास काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड गए थे। जहीर और रीता की शादी 1988 में हुई थी। शादी के साथ ही रीता ने अपना धर्म बदल लिया और समीना अब्बास बन गईं।
वहीं, अपने समय के मशहूर बल्लेबाज मोहसिन खान ने भारतीय अभिनेत्री रीना रॉय से शादी की थी। हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया था। रीना रॉय सादिक अली और शारदा रॉय की बेटी हैं। शुरुआत में रीना रॉय का नाम सायरा अली था।
बाद में उनकी माता-पिता में तलाक हो गया। इसके बाद उनकी मां ने अपने चारों बच्चों के नाम बदल दिए। सायरा का नाम उन्होंने रूपा रॉय रखा। जरुरत फिल्म के दौरान प्रोड्यूसर ने रूपा की जगह उन्हें नया नाम रीना रॉय दे दिया।