भारत (Indian Cricket Team) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की राह पर हैं। वह अपनी आगामी फिल्म ‘पचहत्तर का छोरा’ के साथ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रविंद्र जडेजा के साथ फिल्म के अन्य निर्माताओं में पत्नी रिवाबा जडेजा भी हैं।
रविंद्र जडेजा इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए अहमदाबाद में भारतीय टीम के साथ हैं, लेकिन रिवाबा मुहूर्त समारोह के दौरान मौजूद थीं। रविंद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम के जरिए यह सूचना अपने फैंस को दी। इस खबर का मतलब है कि जडेजा भारत के पूर्व और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान एमएस धोनी के साथ क्रिकेटर से निर्माता बने लोगों की सूची में शामिल हो जाएंगे।
महेंद्र सिंह धोनी ने एक महीने पहले ही अपने प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तहत निर्माता के रूप में अपनी पहली फिल्म की घोषणा की थी। भारत के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 2022 सतराम रमानी की ‘डबल एक्सएल’ में कैमियो भूमिका से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था।
रविंद्र जडेजा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। फैंस उन पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। कुछ फैंस ने लिखा, जड्डू भाई आप तो क्रिकेट के बाहर भी ऑलराउंडर निकले। cskiansfan ने लिखा, भाईसाहब यह किस लाइन में आ गए आप।
bhumika_sharma_a_b ने लिखा, इस मूवी का हीरो धोनी भाई को रखना। asli_rajat ने लिखा, विकेट भी लेता हूं… सेंचुरी भी लगाता हूं… कहीं भगवान न बना जाऊं इसलिए पॉलिटिक्स और फिल्में भी करता हूं। ऐसे ही और भी बहुत से लोगों ने रविंद्र जडेजा की पोस्ट पर कमेंट्स किए हैं।
17 साल छोटे रणदीप हुड्डा से रोमांस करती नजर आएंगी 63 साल की नीना गुप्ता
‘पचहत्तर का छोरा’ में नीना गुप्ता, रणदीप हुड्डा, संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर अहम किरदारों में नजर आएंगे। ‘पचहत्तर का छोरा’ की शूटिंग राजस्थान के राजसमंद में हो रही है। ‘पचहत्तर का छोरा’ में अपने किरदार को लेकर रणदीप हुड्डा ने कहा, ‘यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। मेरा यकीन मानिए कि आपने अब तक ऐसी प्रेम कहानी कभी नहीं देखी होगी।’