Pro Kabaddi 2018: टूर्नामेंट के छठे दिन खेले जाएंगे यो दो मुकाबले
9 अक्टूबर को खेले अपने पहले मैच में दिल्ली-गुजरात को टाई का सामना करना पड़ा था। पहले हाफ में पांच अंकों से पिछड़ने वाली दबंग दिल्ली ने गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को 32-32 से बराबरी पर रोका था।

प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में 12 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स, जबकि दूसरा मुकाबला पुणेरी पलटन और दबंग दिल्ली के बीच खेला जाना है। जोन-ए की अंकतालिका पर नजर डालें, तो पुणेरी पलटन 2 में से 1 मैच गंवाकर पहले, जबकि हरियाणा स्टीलर्स पहला ही मैच हारकर छठे स्थान पर है। वहीं गुजरात-दिल्ली ने 1-1 मैच खेला, जिसमें हारकर संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर हैं।
बता दें कि 9 अक्टूबर को खेले अपने पहले मैच में दिल्ली-गुजरात को टाई का सामना करना पड़ा था। पहले हाफ में पांच अंकों से पिछड़ने वाली दबंग दिल्ली ने गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को 32-32 से बराबरी पर रोक दिया। यह इस सीजन का दूसरा टाई मैच है। पांचवें सीजन में उपविजेता रही गुजरात ने पहले हाफ में बढ़त ले ली थी लेकिन दूसरे हाफ में दिल्ली ने शानदार वापसी करते हुए उसके जीत के मंसूबे को खत्म कर दिया।
Pro Kabaddi 2018 Score, Haryana Steelers vs Gujarat Fortunegiants Score Updates
Highlights
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स: के प्रपंजन, परवेश भैंसवाल, रितुराज कोरावी, अजय कुमार, डोंग जियोन ली, हादी ओशतोराक, शुभम पलकर, अमित शर्मा, धर्मेंद्र, सचिन, सुनील कुमार, महेंद्र राजपूत, ललित चौधरी, विक्रम चंडोला, अनिल।
पुणेरी पलटन: नितिन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मंडल, मोरे जीबी, गिरीश मारुति एर्नाक, विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू, अमित कुमार।
चंद्रन रंजीत, विशाल माने, विराज लांडगे, पवन कुमार, रवींदर पहल, राजेश नरवाल, शबीर बापू, सिद्धार्थ, खोमसान थोंगखाम, अनिल कुमार, कमल किशोर जाट, योगेश हूडा, जोगिंदर नरवाल, सतपाल नरवाल, मेराज शेख, तुशार बलराम भोइर, तापस पाल, विशाल, नवीब कुमार।
प्रदीप नरवाल के 16 और दीपक नरवाल के सात अंकों के दम पर मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने गुरुवार को रोमांचक मुकाबले में यूपी योद्धा को 43-41 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। पटना की दो मैचों में यह पहली जीत है। उसे अपने पहले मैच में तमिल थलाइवाज के हाथों 26-42 से करारी मात खानी पड़ी थी। वहीं यूपी की दो मैचों में यह पहली हार है। टीम ने अपने पहले मैच में तमिल थलाइवाज को 37-32 से हराया था।
मनिन्दर सिंह के नौ और महेश गौड़ के पांच अंकों की बदौलत बंगाल वॉरियर्स ने गुरुवार को तमिल थलाइवाज को 36-27 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे संस्करण में अपनी विजयी शुरुआत की। जहां बंगाल ने लीग में अपनी विजयी शुरुआत की है तो वहीं तमिल को पांच मैचों में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है।