KKR vs KXIP, IPL 2019: केकेआर ने बरकरार रखी जीत की लय, पंजाब को 28 रनों से हराया
IPL 2019, KKR vs KXIP: रसेल के तूफानी बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी के आगे पंजाब हुआ ढेर।

आईपीएल के 12वें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में केकेआर ने अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए पंजाब को 28 रनों की करारी शिकस्त दी है। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था । वहीं जब केकेआर के बल्लेबाज मैदान में उतरे तो पहले नारायण ने कुछ तूफानी शॉट खेले लेकिन वो जल्दी आउट हो गए। इसके बाद राणा औऱ उथप्पा के बीच एक शानदार साझेदारी हुई और दोनों ने अर्धशतक बनाया। वहीं, रसेल के तूफानी 48 रनों के दम पर केकेआर ने पंजाब को जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में सभी को उम्मीद थी कि गेल एक तूफानी पारी खेलेंगे लेकिन गेल का बल्ला भी खामोश रहा वहीं, केएल राहुल 1 रन ही बना सके और इस मैच में भी कोई कमाल नहीं दिखा सके। मयंक अग्रवाल और मिलर ने अर्धशतक जरूर जड़ा लेकिन पंजाब की पूरी टीम 20 ओवर में केवल 191 रन ही बना सकी। इस तरह से केकेआर की ये लगातार दूसरी जीत है और पंजाब अपनी लय को बरकरार नहीं रख सका।
Highlights
219 रनों के जवाब में उतरी पंजाब की टीम ने 4 विकेट खोकर केवल 191 रन ही बनाए। ऐसे में इस मुकाबले को केकेआर ने 28 रनों से जीत लिया है।
18 गेंद में पंजाब को जीत के लिए 67 रनों की जरूरत है। अब कोई चमत्कार ही पंजाब को ये मैच जीता सकती है।
134 के स्कोर पर पंजाब को चौथा झटका लगा है। मयक अग्रवाल 58 रन बनाकर आउट हो गए हैं। पंजाब के लिए मुश्किल होता जा रहा है मैच।
इस मैच में जीत के लिए पंजाब को 30 गेंद में अब 84 रनों की जरूरत है। मिलर और मयंक की जोड़ी अभी मैदान में है। देखना होगा कि ये मैच किस ओर पलटता है।
पंजाब को अगर ये मैच जीतना है तो उसे जीत के लिए 42 गेंदों में 103 रन बनाने होंगे। देखना होगा कि मयंक और मिलर कैसे इसे हासिल करते हैं।
11वें ओवर में कुलदीप की गेंद पर पहले मिलर ने छक्का जड़ा और दूसरी गेंद पर उन्हें जीवनदान मिल गया है। 11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर अब 87-3 है।
पंजाब की टीम ने 219 रनों के जवाब में 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। मयंक और मिलर की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
60 के स्कोर पर पंजाब को तीसरा झटका लगा है और सरफराज 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मैच भी अब पंजाब से दूर जाता दिख रहा है।
7 ओवर में पंजाब ने दो विकेट खोकर 55 रन बर पंजना लिए हैं। अगर पंजाब को 219 रनों का ये पहाड़ हासिल करना है तो फिर उसे तेजी से रन बनाने होंगे।
37 के स्कोर पर पंजाब को दूसरा झकटका लगा है। पंजाब की सबसे मजबूत कड़ी गेल अब आउट हो गए हैं और गेल 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
तीन ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब ने एक विकेट खोकर 22 रन बना लिए हैं। गेल और मयंक की जोड़ी अब मैदान में है।
11 के स्कोर पर पंजाब को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा है। केएल राहुल 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। केकेआर को पहली सफलता।
219 रनों के जवाब में अब पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्रिस गेल की जोड़ी मैदान में आ गए हैं।
उथप्पा-राणा के कमाल अर्धशतक और रसेल की तूफानी 48 रनों की पारी के दम पर केकेआर ने पंजाब को 219 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।
केकेआर के 200 रन पूरे हो गए हैं। बेहद खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं आंद्रे रसेल। रसेल ने लगातार तीन छक्के जड़े हैं।
17वां ओवर लेकर आए थे मोहम्मद शमी और इस ओर में रसेल का बल्ला खामोश रहा और आखिरी गेंद पर रसेल को शमी ने बोल्ड कर दिया लेकिन गेंद नो बॉल दी गई। 17 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर अब 162 रन है।
खतरनाक अंदाज में दिख रहे वरुण को वरुण ने अपना पहला शिकार बना लिया है। वरुण 63 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 146 के स्कोर पर केकेआर को ये झटका लगा है।
12 ओवर बाद कोलकाता का स्कोर 2 विकेट पर 108 रन। राणा 35 और उथप्पा 36 रन बनाकर खेल रहे हैं।
अश्विन की फुलटॉस गेंद को नीतीश राणा ने मैदान के बाहर भेज दिया है। राणा का ये तीसरा छक्का है।
10वें ओवर में राणा ने छक्का जड़ कुल 10 रन बटोरे और इसी के साथ तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 50 से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है।
8 ओवर के खेल के बाद केकेआर ने दो विकेट खोकर 73 रन बना लिए हैं। राणा और उथप्पा दोनों ही अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
छठा ओवर लेकर आए थे खुद कप्तान अश्विन और इसमें उथप्पा ने छक्का मारकर केकेआर का पचासा पूरा कर लिया है।
केकेआर की टीम ने 4 ओवर में दो विकेट खोकर 42 रन बना लिए हैं। उथप्पा और राणा की जोड़ी अभी मैदान में है। जबकि दोनों सलामी जोड़ी पवेलियन जा चुकी है।
क्रिस लिन के आउट होने के बाद अब रॉबिन उथप्पा मैदान में आ गए हैं। तीन ओवर के बाद केकेआर का स्कोर अभी 34-1 है।
आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे वरुण चक्रवर्ती अपना पहला ओवर लेकर आए थे और इस ओवर में नरेन ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा। वहीं इश ओवर में केकेआर के सलामी बल्लेबाजों ने तीन छक्के की मदद से कुल 25 रन बटोरे हैं। दो ओवर के बाद केकेआर का स्कोर अब 26 रन है।
केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन और सुनील नरेन की जोड़ी मैदान में आ गई है। वहीं पहला ओवर मोहम्मद शमी लेकर आए हैं। दोनों टीमें दमदार शुरुआत करना चाहेंगी।
केकेआर की टीम चाहेगी कि वो एक बड़ा टोटल पंजाब के सामने रखे। ऐसे में केकेआर के बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। देखना होगा कि पंजाब किस रणनीति के साथ मैदान में उतरता है।
इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में पंजाब की टीम में वरुण चक्रवर्ती अपने आईपीएल का डेब्यू कर रहे हैं। देखना होगा कि इस गेंदबाज में कितनी धार है।