scorecardresearch

केविन पीटरसन ने ‘स्विच हिट’ को किया याद, युवराज सिंह ने कहा- फिसल भी जाते थे आप; देखें VIDEO

केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट मैच, 136 वनडे मैच व 37 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 47.28 की औसत से 8181 रन, वनडे में 40.73 की औसत से 4440 रन और टी20 में 37.93 की औसत से 1176 रन बनाए हैं।

केविन पीटरसन ने ‘स्विच हिट’ को किया याद, युवराज सिंह ने कहा- फिसल भी जाते थे आप; देखें VIDEO
केविन पीटरसन स्विच हिट मारने के लिए जाने जाते थे। (सोर्स -सोशल मीडिया)

कोरोनावायरस के कारण दुनिया की एक तिहाई आबादी लॉकडाउन है। इस दौरान क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटी घरों में बंद हैं। वे सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो पोस्ट कर फैंस से लगातार जुड़ रहे हैं। विदेशी क्रिकेटर्स में केविन पीटरसन सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। वे इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। पीटरसन अपने समय में स्विच हिट लगाने के लिए फेमस थे। उन्होंने शेन वॉर्न से लेकर स्कॉट स्टाइरिस तक की गेंद को उल्टा घुमकर (स्विच हिट) छक्का मारा है।

इंग्लैंड क्रिकेट ने लॉकडाउन के इस समय में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें पीटरसन न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस की गेंद पर स्वीच हिट से छक्का लगा रहे हैं। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने अपने अकाउंट पर इसे शेयर भी किया है। पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट मैच, 136 वनडे मैच व 37 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 47.28 की औसत से 8181 रन, वनडे में 40.73 की औसत से 4440 रन और टी20 में 37.93 की औसत से 1176 रन बनाए हैं।

 

View this post on Instagram

 

Just dealing with pies, @englandcricket ・・・ The original switch hits @kp24 #englandcricket

A post shared by Kevin Pietersen (@kp24) on


पीटरसन द्वारा इस वीडियो को शेयर करने के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उन्हें ट्रोल कर दिया। युवराज ने कमेंट में लिखा- कई बार आप फिसल भी जाते थे। युवराज और पीटरसन काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों कई बार एक साथ देखे जाते हैं। टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ छह गेंद पर छह छक्के लगाने वाले युवराज ने 10 जून 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। वे 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे हैं।

कोरोनावायरस के कारण इंग्लैंड में भी कई लोगों की जान गई है। अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग मर चुके हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी अस्पताल में भर्ती हैं। इस खतरनाक बीमारी से अब तक 15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। 88 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। भारत में अब तक 5500 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 169 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, 478 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 09-04-2020 at 22:34 IST
अपडेट