विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी थी। बीसीसीआई के सामने अब नियमित टेस्ट कप्तान चुनने का सिरदर्द पैदा हो गया है। ऐसे में इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाने का पक्ष रखा है। साथ ही उन्होंने जानवरों की सुरक्षा के लिए पीएम मोदी की भी तारीफ की है।
लीजेंड्स क्रिकेट लीग में वर्ल्ड जायंट्स की टीम में शामिल केविन पीटरसन ने टूर्नामेंट के दौरान कहा कि,’मुझे रोहित शर्मा और केएल राहुल पसंद हैं। ऋषभ पंत अभी नहीं वनडे में हो सकते हैं लेकिन टेस्ट में नहीं। मुझे हिटमैन पसंद हैं और उन्हें खेलते देखना अच्छा लगता है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए भी अच्छा किया है।’
अंग्रेज दिग्गज ने विराट कोहली की आलोचना पर भी बयान दिया और कहा कि,’कोहली हमेशा से एंटरटेनर रहे हैं और वह ऑडियंस के साथ इंटरऐक्ट करते हैं। लेकिन जब मैच खाली स्टेडियम में होता है और बायो-बबल में खिलाड़ी रहते हैं। ऐसे में उनके लिए काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में उनकी आलोचना करना बेवकूफी है।’
पीएम मोदी की तारीफ में बोले पीटरसन
केविन पीटरसन ने बुधवार को एक ट्वीट किया था और उन्होंने असम सरकार द्वारा 2021 में सिर्फ एक राइनो के मारे जाने की जानकारी शेयर की थी। पीटरसन ने लिखा था कि,’पीएम मोदी और उन सभी लोगों को शुभकामनाएं और शुक्रिया जिन्होंने जानवरों को बचाने के हमेशा प्रयास किए हैं।’
आपको बता दें कि असम में अगर पिछले 21 साल का डाटा देखा जाए तो 2021 में सिर्फ एक राइनो की मौत हुई है। जो 2000 से अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। यहां बीजेपी की सरकार है और हेमंत बिस्वा यहां के मुख्यमंत्री हैं। जिनको अंग्रेज दिग्गज ने इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
गौरतलब है कि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। इससे पहले हाल ही में उन्हें वनडे कप्तानी से हटाया गया था और टी20 की कप्तानी उन्होंने खुद टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले छोड़ी थी। रोहित शर्मा को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारत का कप्तान और टेस्ट में उपकप्तान घोषित किया गया था।