भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव के पिता लापता हो गए हैं और इस क्रिकेटर ने सोमवार को इस संबंध में पुणे शहर के अलंकार पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने केदार जाधव के 75 वर्षीय पिता महादेव सोपान जाधव की तलाश शुरू कर दी है। गुमशुदगी की रिपोर्ट के मुताबिक केदार जाधव और उनके पिता महादेव जाधव पुणे के कोथरूड इलाके के रहने वाले हैं और सोमवार को महादेव अपने परिवार को बताए बिना कहीं चले गए और फिर वापस नहीं आए। परिवार के लोग भी उन्हें कहीं नहीं खोज सके इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
सूचना मिलने के बाद अलंकार थाने की टीम ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली और महादेव की तस्वीर वाली रिपोर्ट को पुणे के अन्य पुलिस थानों में तलाशी के लिए भेज दिया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक महादेव जाधव का कद 5 फीट 6 इंच लंबा है और उनके चेहरे के बाईं तरफ सर्जरी का निशान है और उन्होंने सफेद शर्ट, ग्रे ट्राउजर और काली चप्पल के साथ मोजे और चश्मा भी पहन रखा है। बताया गया है कि वो मराठी बोलते हैं और उनके दाहिने हाथ की अंगुलियों में सोने की दो अंगूठियां भी हैं, हालांकि उनके पास मोबाइल नहीं है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र सहाणे के नेतृत्व में एक टीम ने तलाशी शुरू की है। अधिकारी ने अपील की है कि महादेव जाधव के बारे में कोई भी जानकारी रखने वाले को पुणे शहर पुलिस से संपर्क करना चाहिए। आपको बता दें कि केदार जाधव ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में किया था। केदार जाधव ने भारत के लिए 73 मैचों में 2 शतक की मदद से 1389 रन बनाए थे जबकि 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 122 रन बनाए थे। उन्होंने 155 टी20 मैचों में 2484 रन बनाए थे।