‘नाम पुजारा, दिन में 5 बार पूजा करता है और पत्नी भी है पूजा,’ विराट कोहली ने शो में चेतेश्वर और इशांत के लिए कही थी बड़ी बात
इशांत शर्मा के लिए ऐसी बात सुनकर कपिल शर्मा आश्चर्यचकित रह गए थे। वह इधर-उधर देखने लगे थे। उन्होंने कोहली से कहा, ‘यह कहकर आपने मुझे कन्फ्यूज कर दिया। जब इशांत शर्मा मेरे शो पर कभी आएंगे तो मैं उनसे पूछूंगा।’

चेतेश्वर पुजारा लड़कियों से सबसे ज्यादा दूर भागते हैं। यह बात भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक्टर-कॉमेडियन (Actor-Comedian) कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (Comedy Nights With Kapil)’ में कही थी। कई साल पहले आए इस शो में कोहली ने टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को ‘पेटू’ बताया था।
इशांत के लिए ऐसी बात सुनकर कपिल आश्चर्यचकित रह गए थे। शो के दौरान कपिल ने कोहली से पूछा, ‘टीम में सबसे ज्यादा भूख किसे लगती है। मतलब वह खिलाड़ी जो भूख बिल्कुल बर्दाश्त ही नहीं कर पाता हो। कहता है नहीं मुझे अब खाना खाना है।’ कोहली ने कहा, ‘इशांत शर्मा।’ यह सुनते ही कपिल इधर-उधर देखने लगे। उन्होंने कोहली से कहा, ‘यह कहकर आपने मुझे कन्फ्यूज कर दिया।’ उन्होंने ऑडियंस की ओर देखते हुए कहा, ‘जब इशांत शर्मा मेरे शो पर कभी आएंगे तो मैं उनसे भी पूछूंगा कि इतनी भूख लगती है, इतना खाना खाते हैं तो वह जाता किधर है?’
कपिल का इतना कहना था कि कोहली जोर-जोर से हंसने लगे। कपिल ने कहा, ‘खैर छोड़िए। आप मेरे अगले सवाल का जवाब दीजिए। टीम इंडिया में कौन सा खिलाड़ी है जो लड़कियों से सबसे ज्यादा दूर भागता है?’ कोहली ने आह भरते हुए कहा, ‘लड़कियों से सबसे ज्यादा दूर भागते हैं चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)।’ कपिल ने कहा, ‘क्यों ऐसी कौन सी बात है?’ कोहली ने कहा, ‘वह बहुत ही फोकस्ड, बहुत शरीफ इंसान हैं। उससे शरीफ लड़का मैंने अपनी लाइफ में नहीं देखा।’
कपिल ने कहा, ‘उनका तो नाम ही पुजारा है। कहने का मतलब है कि नाम ही धार्मिक है।’ कोहली ने कहा, ‘हां, बिल्कुल पुजारा है।’ कोहली ने इसके बाद शो में मौजूद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) की ओर देखते हुए कहा, ‘पाजी नाम है पुजारा। पांच बार पूजा करता है दिन में और वाइफ का नाम भी पूजा है।’ चेतेश्वर पुजारा की पत्नी का नाम पूजा पाबरी है। दोनों की शादी साल 2013 में हुई थी। उनके एक बेटी अदिति है।
इस पर कपिल ने कहा, ‘चलिए यह बहुत बढ़िया है। उनकी जिंदगी में पूजा ही पूजा है।’ यह सुनकर विराट कोहली, नवजोत सिंह सिद्धू समेत पूरी ऑडियंस जोर-जोर से हंसने लगी। बता दें, चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम की रीढ़ माने जाते हैं। कई बार अपनी पारियों के दम पर उन्होंने टीम को संकट से उबारा है। वहीं इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे भारतीय हैं।