scorecardresearch

बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा का बर्थडे बना स्पेशल, एक्टर विष्णु विशाल ने पहनाई इंगेजमेंट रिंग

ज्वाला गुट्टा ने ट्वीट में लिखा, ‘‘ आज मेरे जन्मदिन पर मुझे अपने बॉयफ्रेंड की ओर से शानदार गिफ्ट मिला है। यह एक इंगजेमेंट रिंग है। ये खूबसूरत सरप्राइज मुझे कल रात ही मिला। मुझे विश्वास है, ये एक और बेहतरीन यात्रा होगी।’’

Jwala Gutta, engagement, Vishnu Vishal, Jwala Gutta engagement
ज्वाला गुट्टा कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में गोल्ड मेडल जीती थीं। (सोर्स – सोशल मीडिया)

दो बार की ओलंपियन शटलर ज्वाला गुट्टा ने साउथ सुपरस्टार विष्णु विशाल से सगाई कर ली है। सोमवार (7 सितंबर) ज्वाला ने यह जानकारी ट्विटर पर फोटो शेयर कर दी। कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीत चुकी ज्वाला का आज अपना 37वां जन्मदिन भी मना रही हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘‘ आज मेरे जन्मदिन पर मुझे अपने बॉयफ्रेंड की ओर से शानदार गिफ्ट मिला है। यह एक इंगजेमेंट रिंग है। ये खूबसूरत सरप्राइज मुझे कल रात ही मिला। मुझे विश्वास है, ये एक और बेहतरीन यात्रा होगी।’’

ज्वाला गुट्टा ने भी बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद से 2005 में शादी की । दोनों के बीच कुछ वजहों से अनबन होने लगी। दोनों 2011 में अलग हो गए।ज्वाला कई बार भारत के टॉप मोस्ट इंस्पायरिंग स्पोर्ट्सविमेन की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित ज्वाला ने भारत के लिए अधिकतर डबल्स में खेला है और कई खिताब भी जीते हैं। विष्णु और ज्वाला वैसे तो काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन इस रिश्ते का ऐलान ज्वाला ने इस साल की शुरुआत में किया था।

ज्वाला गुट्टा ने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। ज्वाला 2011 में वर्ल्ड चैंपियनशिप  के डबल्स स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीती थी। अश्विनी पोनप्पा के साथ उनकी जोड़ी लंबे समय तक चली। वे पिछली BWF बैडमिंटन में 2017 में दिखी थीं। उसके बाद से उन्होंने प्रोफेशनल मैच नहीं खेला। ज्वाला ने दिसंबर 2019 में हैदराबाद में अपनी एक एकेडमी लांच किया था। इसमें बैडमिंटन के अलावा क्रिकेट की भी सुविधा है।

नए साल के मौके पर ज्वाला ने विष्णु के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते का खुलासा किया था। विष्णु विशाल तमिल फिल्मों के जाने-माने एक्टर हैं। रतसासन, इंद्रू नेत्रू नालई, काड़न, जीवा उनकी कुछ फिल्में हैं। रतसासन में उनके किरदार को खूब सराहा गया था। आपको बता दें कि विष्णु ने 2010 में रजनी नटराज से शादी की थी। उनका एक बेटा भी है जिसका नाम आर्यन है। हालांकि उनका ये रिश्ता नहीं चल पाया और नवंबर 2018 में दोनों ने तलाक़ ले लिया था।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 07-09-2020 at 17:24 IST
अपडेट