ISL 2018-19, Jamshedpur FC vs ATK Playing 11: ये हो सकती है जमशेदपुर बनाम एटीके मैच की स्टार्टिंग इलेवन
ISL 2018-19, Jamshedpur FC vs ATK Playing 11: कोपेल की देखरेख में जमेशुदपुर एफसी ने पहली बार आईएसएल में खेलते हुए घर में नौ में से तीन मैचों में जीत हासिल की थी लेकिन इसके बावजूद यह टीम प्लेऑफ में जाने से बहुत कम अंतर से चूकी थी।

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में आज जमशेदपुर एफसी अपने घर में दो बार की विजेता एटीके के सामने उतरेगी। मौजूदा सीजन में एटीके के कोच स्टीव कोपेल पिछले सीजन में जमशेदपुर के कोच थे। कोपेल की देखरेख में जमेशुदपुर एफसी ने पहली बार आईएसएल में खेलते हुए घर में नौ में से तीन मैचों में जीत हासिल की थी लेकिन इसके बावजूद यह टीम प्लेऑफ में जाने से बहुत कम अंतर से चूकी थी।
मौजूदा कोच सीजर फेरांडो की देखरेख में जमशेदपुर एफसी ने अपने शुरुआती दो मैचों में चमकदार खेल दिखाया है। उसने अपने पहले मैच में मुम्बई सिटी एफसी को 2-0 से हराया और फिर बेंगलुरू एफसी जैसी मजबूत टीम के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला। जमशेदपुर एफसी ने इस सीजन में कई नए करार किए हैं और अच्छी बात यह है कि इनमें से सब चमक चुके हैं। मारियो अक्र्वेस, मेमो, सर्गियो सिडोंचा और पाब्लो मागाडरे सभी ने मैदान पर अपने खेल से प्रभावित किया है।
असल में जमशेदपुर एफसी के पास इस सीजन में सबसे अधिक व्यक्तिगत गोल (4) करने वाले खिलाड़ी हैं। साथ ही इसके पास इस सीजन में पहली बार आईएसएल में खेलते हुए सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी (4) हैं।
स्टर्टिंग इलेवन-
जमशेदपुर- चौधरी (गोलकीपर), जयरू, तिरी, गायकवाड़, मंगांग, आर्क, मेमो, सिडोनचा, सोसाइराज, माविमिंगथंगा, कैहिल
एटीके- अरिंदम (गोलकीपर), एबोर, जॉनसन, विएरा, सेना राल्ते, हलदर, सैंटोस, बलवंत, लानज़ारोट, थताल, उचे