Jasprit Bumrah Tweets: भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा नहीं होने पर ट्विटर पर अपनी निराशा जाहिर की है। हालांकि, अब वह चोट से उबरते हुए टीम इंडिया को चीयर करने का काम करेंगे। बुमराह पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले ही बाहर हो गए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 3 अक्टूबर की शाम ट्वीट कर उनके टी20 विश्व कप 2022 से भी बाहर होने की पुष्टि की।
जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार 4 अक्टूबर की सुबह ट्विटर पर लिखा, ‘मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन अपने प्रियजनों से मिली शुभकामनाओं, देखरेख और समर्थन के लिए आभारी हूं। चोट से उबरते हुए मैं ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के अभियान को चीयर करूंगा।’
भारतीय क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी ने 3 अक्टूबर की शाम ट्वीट कर कहा था, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप टीम से बाहर कर दिया है। विस्तृत मूल्यांकन और विशेषज्ञों के परामर्श के बाद यह फैसला लिया गया है।’
हालांकि, जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट कौन होगा, इसे लेकर बीसीसीआई ने अब तक कुछ नहीं कहा है। बुमराह के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और दीपक चाहर टी20 विश्व कप 2022 के स्टैंडबाय खिलाड़ी हैं। मोहम्मद सिराज के भी उनकी जगह चुने जाने की खबरें हैं। 28 साल के जसप्रीत बुमराह इस साल जुलाई में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान उसी चोट से जूझ रहे थे। दो महीने तक इलाज और रिहैबिलिटेशन के बाद उनकी हाल ही में भारतीय टीम में वापसी हुई थी।
जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से भारतीय टीम के टी20 विश्व कप जीतने की उम्मीदों को झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर बुमराह भारतीय टीम के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते थे। शेन वॉटसन ने द आईसीसी रिव्यू के सबसे हालिया एपिसोड में बुमराह की अनुपस्थिति पर चर्चा की थी।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर का मानना है कि भारत को एक अलग विकल्प चुनना चाहिए। उन्होंने एंकर और बुमराह की पत्नी संजना गणेशन से कहा था, ‘जसप्रीत की गैरमौजदूगी में मैं जिस खिलाड़ी को रखूंगा वह मोहम्मद सिराज है, इसके पीछे उसकी फायरपावर (मारक-क्षमता) है।’