वेंकेट कृष्णा बी, देवेंद्र पांडे
जनवरी के दूसरे हफ्ते में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से अचानक जसप्रीत बुमराह का नाम वापस ले लिया था। बोर्ड ने कहा था कि यह फैसला एहतियाती तौर पर लिया गया है और गेंदबाज को वापसी करने में थोड़ा समय लगेगा। हालांकि उनकी फिटनेस पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है, लेकिन मामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि हाल ही में न्यूजीलैंड में अपनी पीठ की सर्जरी करवाने वाले बुमराह इस साल अधिकांश समय मैदान से दूर रहेंगे। वह इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023), वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हैं ही। वह अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह इस महीने के अंत में या अप्रैल के पहले हफ्ते में भारत लौट सकते हैं। इसके बाद भारतीय टीम में निर्णय लेने वाले लोग उनकी वापसी को लेकर रोडमैप तैयार करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में इकट्ठा होंगे, जिसमें एक मेडिकल टीम उनकी बारीकी से निगरानी करेगी। तेज गेंदबाज के इलाज, रिहैब और रिकवरी को लेकर इतनी गोपनियता रखी जा रही कि चयनकर्ताओं को भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। एनसीए के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण को इसकी जानकारी है। पिछली बार की तरह बोर्ड इस बार जल्दबाजी में वापसी का कोई फैसला नहीं, क्योंकि एक गलत फैसला करियर खत्म कर सकता है।
बीसीसीआई नहीं चाहता जल्दबाजी
एक बीसीसीआई पदाधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “उनकी कमर अभी नाजुक स्थिति में है। साथ ही पिछली बार बुमराह की वापसी जल्दबाजी में की थी। चूंकि वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुए थे, इसलिए वापसी पर गेंदबाजी करते समय उन्हें दिक्कत महसूस हुई। इस बार, हम अधिक सतर्क हैं क्योंकि एक गलत फैसले से करियर खत्म भी हो सकता है।”
बुमराह के इलाज, रिहैब और रिकवरी पर गोपनीयता
बुमराह के इलाज, रिहैब और रिकवरी पर गोपनीयता बर्ती जा रही है। बीसीसीआई पदाधिकारी ने आगे कहा, “बीसीसीआई में कई लोगों को उनकी चोट के बारे में पता नहीं है। केवल वीवीएस लक्ष्मण (एनसीए निदेशक) को उनसे और फिजियो से बात करने का जिम्मा सौंपा गया है। यहां तक कि चयन समिति को भी कहा गया है कि उन्हें बुमराह की चोट और उनके रिहैब के बारे में उचित समय पर सूचित किया जाएगा।